रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उन्हें स्टेट प्लेन से अंबिकापुर से रायपुर लाया गया. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें उनके निवास सागौन बंगला लाया गया. इस दौरान अजीत जोगी से मिलने पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके निवास स्थान पहुंचे और उनका स्वागत किया.
अजीत जोगी ने बताया कि 'कल उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था और ब्लड प्रेशर कम हो गया था. आज उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और स्टेट प्लेन भेजने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है'.