रायपुर: जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नेशनल मेडिकल आपातकाल लागू करने की मांग की है. जोगी ने ये मांग कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की है. साथ ही पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि अनुच्छेद 352 के अंतर्गत नेशनल मेडिकल इमरजेंसी लागू करते हुए टोटल लॉकडाउन करना चाहिए.
![Ajit Jogi letter to PM narendra Modi regarding Corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ajit-jogi-letter-to-pm-7203514_23032020154353_2303f_1584958433_1013.jpg)
अजीत जोगी का पीएम मोदी को पत्र
पत्र में उन्होंने लिखा कि पूरे देश में कोविड 19 (कोरोना वायरस) मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मेरे यह पत्र लिखने तक देश में सीमित और सिलेक्टिव जांच के बावजूद, 400 से अधिक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 2 दिनों में देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगभग दोगनी हो गई है. यदि यह सिलसिला ऐसा ही चलता रहा तो हम बहुत जल्द कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएंगे. जहां "कम्युनिटी ट्रांसमिशन" के माध्यम से संक्रमण फैलेगा. यह एक ऐसा विस्फोट होगा जिसको 130 करोड़ की आबादी वाला हमारा देश संभालने की स्थिति में कदापि नहीं है. यह स्थिति हमारे देश में महाविनाश लाएगी. आपके द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू की सफलता की बधाई देते हुए मैं आपसे यह निवेदन करता हूं कि देश में तत्काल "नेशनल मेडिकल इमरजेंसी" लागू करते हुए पूरे देश में आगामी कुछ दिनों तक टोटल लॉक डाउन कर दिया जाए.
हमारे देश में इसके पूर्व 1975 में एक बार राजनैतिक कारणों से आपातकाल लागू किया गया था. जिसे देश का काला अध्याय कहा जाता है. लेकिन वर्तमान में वैश्विक स्वास्थ्य आपदा को देखते हुए (जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी पैनडेमिक घोषित कर दिया है) यदि मेडिकल इमरजेंसी लागू करते हुए इस आपदा को रोका जाता है, तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस निर्णय को सकारात्मक रूप में लेगी.