रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महामारी को हराने के लिए रास्ता सुझाया है. जोगी ने पत्र लिखकर कहा कि, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, पोस्ट ऑफिस में में जमा अनक्लेम डिपॉजिट राशि को कोरोना संक्रमण में उपयोग करना चाहिए.
अजीत जोगी ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि 'इस दौरान पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते इस समय देश के सामने अर्थव्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों में 70 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि अनक्लेमेड है. जिसका उपयोग कोरोना के इलाज में कर सकते हैं.
राशि डिपॉजिट के रूप में जमा
जोगी ने कहा कि 'ये राशि डिपॉजिट के रूप में जमा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन है कि इस 70 हजार करोड़ की राशि को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए'.