रायपुर: अजीत जोगी जाति प्रकरण मामले में जोगी ने छानबीन समिति के सामने अपना पक्ष रखा है. इस दौरान जोगी ने छानबीन समिति को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कमेटी की कार्रवाई पर उठाये हैं.
अजीत जोगी ने कमेटी पर गुपचुप तरीके से सुनवाई करने का भी आरोप लगाया है. इसके साथ ही जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की है. जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पार्टी बनाया है.
छानबीन समिति ने टाला फैसला
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अगली सुनवाई तक छानबीन समिति से फैसला टालने की अपील की गई थी. जिसपर छानबीन समिति ने अजीत जोगी को सुनने के बाद फैसला टाल दिया है.
जनता ने बता दिया है कि जोगी आदिवासी हैं
मामले अजीत जोगी ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मामले में भूपेश बघेल पहले ही बयान दे चुके हैं कि उनके खिलाफ फैसला करना है. हालांकि चार बार मरवाही की जनता ने प्रचंड बहुमत से जिताकर यह सिद्ध कर दिया है कि वे आदिवासी हैं. जोगी ने कहा कि मरवाही में 80 फीसदी आबादी आदिवासियों की है. उन्होंने कहा कि दो बार हाईकोर्ट और एक बार सुप्रीम कोर्ट से भी वे जीत चुके हैं.