रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. इस दौरान एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. इस दौरान राज्य से जाने वाले यात्रियों के मुकाबले यहां आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
लॉकडाउन से पहले जहां राजधानी में रोजाना करीब 3 हजार 500 यात्री आते थे और 3 हजार 500 यात्री ही जाते थे, वहीं लॉकडाउन में 25 मई को जब पहली उड़ान भरी गई, तब से 1 हफ्ते में बाहरी क्षेत्र से रायपुर आने वालों की संख्या 3 हजार 800 दर्ज की गई है, वहीं रायपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या 2 हजार 56 हो गई है.
कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू
सोमवार को कुल 6 फ्लाइट रायपुर आई और रायपुर से गई है. इसमें 733 यात्री रायपुर आये, वहीं 526 यात्री रायपुर से बाहर गये हैं. बता दें कि सोमवार से कोलकाता के लिए फ्लाइट उड़ान भरने लगी है.
एयरपोर्ट पर बरती जा रही एहतियात
कोविड-19 की वजह से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में यात्रियों की पूरी तरह से चिकित्सा जांच के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है. वहीं यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है.
यात्रियों पर कड़ी निगरानी
रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक पूरी नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी किया गया है.
कॉन्टैक्ट-लेस एक्सपीरियंस
यात्रियों से कहा गया है कि बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल में लेकर आए और रायपुर एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्ट-लेस एक्सपीरियंस दिया जा रहा है. जहां यह ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी दो यात्री किसी भी वजह से या पेपर के माध्यम से एक-दूसरे को टच न कर सकें. एयरपोर्ट से लेकर फ्लाइट तक मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.