रायपुर: रायपुर से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए एयर इंडिया ने बड़ी सौगात दी है. जी हां, अब रायपुर से डायरेक्ट लखनऊ आप कुछ घंटों में पहुंच सकते हैं. एयर इंडिया फिर से रायपुर से सीधे लखनऊ की फ्लाइट सेवा 29 मार्च से शुरू कर रहा है.
यह फ्लाइट 15 जुलाई 2019 से बंद चल रही थी, जो कि अब 29 मार्च से फिर से शुरू हो जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर से लखनऊ की बुकिंग शुरू भी कर दी है. रायपुर से लखनऊ की फ्लाइट शाम 6 बजे उड़ान भरेगी और यह फ्लाइट लखनऊ 7 बजकर 15 तक मिनट पर पहुंच जाएगी. लखनऊ से रायपुर के लिए फ्लाइट शाम 4 बजकर 05 मिनट में रवाना होगी और शाम 5 बजकर 25 मिनट में रायपुर पहुंच जाएगी.
डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्शन होने से होगी सुविधा
एक निजी ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक भरत देव ने बताया कि 29 मार्च से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी, जो कि हफ्ते में 3 दिन रायपुर से चलेगी. (बुधवार, शुक्रवार और शनिवार). इसका टाइमिंग शाम 6 बजे से है. अब रायपुर से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्शन होने के बाद अब लखनऊ से वाराणसी और मानसरोवर जाने वाले लोगों के लिए यह एक सौगात है.
डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे लखनऊ
अब तक यात्रियों को रायपुर से लखनऊ और लखनऊ से रायपुर जाने के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था पर अब सभी लोगों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी गई है. पहले रायपुर से लखनऊ जाने के लिए 5 घंटे का समय लगता था, जो कि अब डायरेक्ट फ्लाइट होने से डेढ़ घंटे में ही आप रायपुर से लखनऊ पहुंच सकते हैं.