रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर 14 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. जहां वे प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
AICC के प्रदेश प्रभारी और सचिव प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में AICC के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और दोनों सचिव 15 जून को प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम को AICC प्रदेश प्रभारी पुनिया दिल्ली रवाना होंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में 16 जून को दोपहर 12 बजे से प्रदेश और जिला प्रवक्ता के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश में कांग्रेस की सफलता में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण
कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मे जो सफलता प्राप्त की उसमें प्रशिक्षण की एक बड़ी भूमिका रही है. इस प्रशिक्षण के क्रम को सतर्क चलाने के लिए पार्टी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए और अगले चुनाव में उनके तैयार करने के लिए संकल्पित है. इसकी तैयारिया हो चुकी हैं.