ETV Bharat / state

आरक्षण विधेयक पर राजभवन से जल्द मिलेगी सहमति: मंत्री रविंद्र चौबे - आरक्षण विधेयक पर राजभवन से जल्द मिलेगी सहमति

Reservation bill 2022 छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जारी है. बुधवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आरक्षण विधेयक 2022 को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्यपाल के कार्यों को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखने की बात कहते हुए भरोसा जताया है कि राज्यपाल अपने कमिटमेंट के अनुसार जल्द विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगी.

Agriculture minister Ravindra Choubey
छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर रार
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का एक बड़ा बयान ( Ravindra Choubey statement on governor) सामने आया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने आरक्षण विधेयक को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "हमारा राजभवन भारतीय जनता पार्टी और डॉक्टर रमन सिंह के ट्विट और स्टेटमेंट से डरने वाला नहीं है. बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के पक्ष में हमने जो विधेयक पारित किया है, हम उम्मीद करते हैं कि राजभवन से महामहिम राज्यपाल की सहमति हमें शीघ्र मिल जाएगी. Reservation bill 2022

मंत्री रविंद्र चौबे का बयान
"राज्यपाल अपने कमिटमेंट के अनुसार जल्द हस्ताक्षर करेंगी": रविंद्र चौबे (Agriculture minister Ravindra Choubey) ने कहा कि "राज्यपाल के कार्यों को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहते हैं. खुद से राज्यपाल ने विज्ञप्ति जारी करके विशेष सत्र पर सहमति जताई थी. आज 4 दिन हो गया है, विधि विशेषज्ञ से रायशुमारी ली जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि राज्यपाल अपने कमिटमेंट के अनुसार जल्द हस्ताक्षर करेंगी. Reservation bill 2022 chhattisgarh

यह भी पढ़ें: राजभवन में अटका आरक्षण विधेयक, राज्यपाल कानूनी मसलों पर ले रही राय !

विधेयक पर अब तक राज्यपाल ने नहीं किए हस्ताक्षर: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित किया गया है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 फीसदी, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 फीसदी, ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी और EWS के लिए 4 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इस तरह कुल 76% आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन इस विधेयक पर अब तक राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इस वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का एक बड़ा बयान ( Ravindra Choubey statement on governor) सामने आया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने आरक्षण विधेयक को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "हमारा राजभवन भारतीय जनता पार्टी और डॉक्टर रमन सिंह के ट्विट और स्टेटमेंट से डरने वाला नहीं है. बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के पक्ष में हमने जो विधेयक पारित किया है, हम उम्मीद करते हैं कि राजभवन से महामहिम राज्यपाल की सहमति हमें शीघ्र मिल जाएगी. Reservation bill 2022

मंत्री रविंद्र चौबे का बयान
"राज्यपाल अपने कमिटमेंट के अनुसार जल्द हस्ताक्षर करेंगी": रविंद्र चौबे (Agriculture minister Ravindra Choubey) ने कहा कि "राज्यपाल के कार्यों को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहते हैं. खुद से राज्यपाल ने विज्ञप्ति जारी करके विशेष सत्र पर सहमति जताई थी. आज 4 दिन हो गया है, विधि विशेषज्ञ से रायशुमारी ली जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि राज्यपाल अपने कमिटमेंट के अनुसार जल्द हस्ताक्षर करेंगी. Reservation bill 2022 chhattisgarh

यह भी पढ़ें: राजभवन में अटका आरक्षण विधेयक, राज्यपाल कानूनी मसलों पर ले रही राय !

विधेयक पर अब तक राज्यपाल ने नहीं किए हस्ताक्षर: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित किया गया है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 फीसदी, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 फीसदी, ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी और EWS के लिए 4 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इस तरह कुल 76% आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन इस विधेयक पर अब तक राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इस वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.