रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज (गुरुवार) रायपुर की सड़कों पर भ्रमण करते नजर आए. इस दौरान उन्होेंने सड़कों पर मौजूद पुलिसकर्मियों और कोरोना वॉरियर्स से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. रविंद्र चौबे शहर के तमाम चौक-चौराहों से होते हुए पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा लोगों को कराए जा रहे भोजन के कार्य की सराहना की. इसके बाद वे जयस्तंभ चौक पहुंचे और चौक-चौराहों का जायजा लिया.
शहर भ्रमण के दौरान रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो किसी न किसी रूप में लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के एलान के बाद लोगों ने भी इसमें सहयोग किया है और यहीं वजह है कि यह लॉकडाउन पूरी तरह से सफल है. आज इस लॉकडाउन का जायजा लेने वे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पहुंचे हैं. रविंद्र चौबे ने इस काम में लगे सभी शासकीय और निजी संस्थानों के अधिकारियों-कर्मचारियों और सदस्यों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि आज सबके सहयोग से ही कोरोना से लड़ने में छत्तीसगढ़ सरकार को मदद मिल रही है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार, अब तक 728 की मौत
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की कोशिश
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के सवाल पर रविंद्र चौबे ने कहा कि अभी लॉकडाउन का तीसरा दिन है और 3 दिनों में इसपर निर्णय लेना संभव नहीं है. आने वाले कुछ दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी और उसके बाद लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ाने और न बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा.
तमाम अधिकारी रहे मौजूद
कृषि मंत्री के साथ उनके संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर के कलेक्टर और एसपी समेत तमाम बड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में करोना के केस
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस 90 हजार के पार पहुंच गए है. बुधवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 434 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 93 हजार 351 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेशभर में इस समय तक 35 हजार 850 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 728 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.