रायपुर: कांग्रेस ने प्याज के बढ़ते दाम के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस प्याज के दामों में हो रही वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी लगातार बढ़ते प्याज की कीमतों के लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में नहीं बल्कि देश में लगातार प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. जिसके लिए केंद्र सरकार और उसकी नीतियां जिम्मेदार है.
प्याज के दामों को कम करने की कोशिश
मंत्री चौबे का कहना है कि राज्य सरकार प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रण करने के लिए कोशिश कर रही है. प्रदेश के साथ देश में लगातार प्याज के दाम बढ़ने से इसे नियंत्रण करने में राज्य सहित केंद्र सरकार असफल रही है.
सस्ते दामों पर प्याज मुहैया कराएगी सरकार
चौबे ने कहा है कि अभी तक किसी भी प्रदेश में सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. दिल्ली में सरकार ने अभी तक सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध कराने का सिर्फ फैसला लिया गया है. इसपर काम शुरू नहीं किया गया है.