रायपुर : जांजगीर चांपा में 15 से 23 दिसम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले जिले के अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा दी गई है.इस सुविधा के तहत रैली में हिस्सा लेने वालों के लिए जिला प्रशासन निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करा रहा है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर रायपुर जिले के पात्र युवाओं के लिए यह सुविधा दी गई है.
किस दिन निकलेगी बस ? : 18 दिसम्बर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र युवाओं के लिए 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे और 20 दिसम्बर की परीक्षा के लिए 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर से नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध होगी. ये बस रायपुर से पुलिस लाइन खोखराभाठा जांजगीर के लिए रवाना होगी. जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक के मुताबिक नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को जिला रोजगार कार्यालय आना होगा.यहां अभ्यर्थी अपना नाम 14 दिसंबर तक दर्ज करवा सकते हैं.
भर्ती स्थल का अफसरों ने लिया जायजा : सेना के सहायक भर्ती अधिकारी सतीष कुमार बी और अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने सेना भर्ती रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक, पेयजल,शौचालय, बिजली व्यवस्था,जेनरेटर, अभ्यर्थियों के रुकने की जगह, इंटरनेट,सीसीटीवी,बेरिकेड्स और मेडिकल व्यवस्था की जानकारी ली.