रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे से छत्तीसगढ़ लौट चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष को घेरा (After UP Visit Bhupesh Baghel taunt on BJP ). यूपी दौरे को लेकर बघेल ने कहा कि, चार चरण के चुनाव तो हो गए. तीन चरण का चुनाव बचा है. और कुल मिलाकर बीजेपी वाले कोशिश कर रहे थे जाति और धर्म पर चुनाव हो. लेकिन अब वहां जाति और धर्म पर चुनाव नहीं हो रहा है. पार्टी के जो कैंडिडेट हैं उसके छवि के आधार पर चुनाव हो रहा है.बघेल ने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने 5 साल कुछ नहीं किया.
आवारा पशुओं को लेकर भाजपा को घेरा
इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि, आवारा पशुओं पर हम लोग शुरू से बात कर रहे हैं. प्रियंका गांधी शुरू से चिंतित रही हैं. इस समस्या की देन भारतीय जनता पार्टी है, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद वाले हैं. उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले आवारा पशु की परेशानी नहीं थी. मवेशी बाजार को आप बंद कर दिए, मवेशी के जो क्रय-विक्रय होता था, उसको बंद कर दिया गया. जो भी मवेशी लेकर जा रहे हैं. उसको बंद कर दिया जा रहा है. एफआईआर भी किया गया. हत्या भी हो गई. मवेशी का व्यापार करना बंद कर दिया. बाजार भी बंद हो गया जानवर जाएगा कहां?
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ के मंत्रियों और विधायकों को सताने लगा एंटी इनकंबेंसी का डर
इसके अलावा बघेल ने कहा कि मैं मोदी जी से कहूंगा कि इन बजरंगीयों को संभालें. आज लोग खेत को संभालने के लिए परेशान हो रहे हैं. कल को लोग अपने मोहल्लों के खेत और घर को लेकर परेशान रहेंगे.