रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट तेज है. मुख्यमंत्री बदलने को लेकर इन दिनों अलग-अलग तारीख बताई जा रही है. वर्तमान में भी ऐसी चर्चा है कि पृित होने के कारण मुख्यमंत्री नहीं बदले गए और नवरात्री में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. हालांकि इसमें कितना झूठ है और कितनी हकीकत यह तो समय ही बताएगा.
लेकिन इस बीच यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को हटाकर टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) को बैठाया जाएगा. तो उसका शासन प्रशासन स्तर पर क्या असर देखने को मिलेगा. किस तरह के बदलाव इन जगहों पर होंगे सरकार पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
मुख्यमंत्री के बदलाव के बाद शासन प्रशासन स्तर पर भारी फेरबदल की आंशका
इन सभी बातों पर ईटीवी भारत में राजनीतिक जानकार रामअवतार तिवारी (Political expert Ramavatar Tiwari) से बात की और जानने की कोशिश की कि यदि मुख्यमंत्री को बदला जाता है तो उसका किस तरह का असर शासन प्रशासन पर देखने को मिलता है. भले ही वह मुख्यमंत्री एक ही पार्टी के क्यों ना हो.
Lakhimpur Kheri में मृतकों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50-50 लाख, सीएम बघेल ने की घोषणा
मुख्यमंत्री बदलते ही बड़े पैमाने पर सर्जरी
वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि यदि मुख्यमंत्री बदलता है तो इसका शासन प्रशासन स्तर पर व्यापक असर देखने को मिलता है. क्योंकि मंत्रिमंडल से लेकर आईएएस आईपीएस सभी को नया मुख्यमंत्री अपने अनुसार नियुक्त करता है और इस तरह से शासन प्रशासन स्तर पर बड़े पैमाने पर सर्जरी की जाती है.
एक ही पार्टी का क्यों ना बदले मुख्यमंत्री, फिर भी होगा बदलाव
लेकिन यदि एक ही पार्टी का मुख्यमंत्री बदलता है तो इस दौरान व्यापक फेरबदल तो नहीं फिर भी बदलाव जरूर होता है. कुछ मंत्रिमंडल में बदलाव किया जा सकता है तो कुछ अधिकारी इधर से उधर किए जा सकते हैं.
शासन स्तर पर होने वाले बदलाव में होगी हाईकमान की सहमति
राजनीतिक जानकार रामअवतार तिवारी (Political expert Ramavatar Tiwari) ने कहा कि यदि भूपेश बघेल की जगह टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनके निर्णय में हाईकमान की सहमति होगी, हाईकमान तय करेगा कि किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं. वर्तमान मंत्रियों में से भी कई मंत्री बदले जा सकते हैं या फिर उन्हें हाईकमान यथावत रखते हुए काम करने की नसीहत दे सकते हैं.
प्रशासन स्तर पर भी हाईकमान की सहमति के बाद होगा बदलाव
यही हाल प्रशासन स्तर में भी देखने को मिलेगा. जो अधिकारी काम कर रहे हैं. उनमें थोड़ा बहुत परिवर्तन कर बाकी को शायद प्रभावित न करें. लेकिन यह सारे बातें तब होगी जब सीएम की कुर्सी में बदलाव होगा.
ऐसे में अभी से इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. क्योंकि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है और तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार ही सारे निर्णय लिए जाते हैं.