ETV Bharat / state

आखिरकार 20 साल बाद रायपुर में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा खुली - छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर (Raipur) में अब पेंशनरों (Pensioners) के लिये सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा (Branch of Central Pension Processing Cell) खुल चुकी है. यह शाखा रायपुर स्टेट बैंक (Raipur State Bank) कचहरी परिसर (Court Complex) में शुरू की गई है. इससे प्रदेश के पेंशनर्स काफी खुश हैं.

After 20 years, the branch of Central Pension Processing Cell opened in Raipur
20 साल बाद रायपुर में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा खुली
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:08 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य बनने के 20 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अब पेंशनरों (Pensioners) के लिये राज्य में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा (Branch of Central Pension Processing Cell) खुल चुकी है. दरअसल, यह शाखा रायपुर स्टेट बैंक (Raipur State Bank) कचहरी परिसर (Court Complex) में शुरू की गई. इससे प्रदेश के पेंशनर्स काफी खुश हैं. वहीं, पेंशनरों के लिये अधिकृत नोडल बैंक भारतीय स्टेट बैंक (Authorized Nodal Bank State Bank of India) के कार्यप्रणाली में सेंट्रल पेंशन प्रॉसेसिंग सेल गोविंदपुरा भोपाल (Central Pension Processing Cell Govindpura Bhopal) में होने की वजह से पेंशनरों की समस्या का निदान होने में काफी देरी होती थी.

PMGSY के सब इंजीनियर और कर्मचारी को नक्सलियों ने किया अगवा !

पेंशनरों को होती थी परेशानी

बता दें कि आज भी अधिकतर प्रकरण लगभग 6 माह से लम्बित है. कुछ ऐसे प्रकरण भी हैं, जो 2 साल के बाद निराकृत हुए है. दोनों राज्यों के प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर और दिवंगत होने वाले कर्मचारियों के उत्तराधिकारी फेमली पेशनरों के प्रकरण में ट्रेजरी से पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) जारी होने के बाद अंतिम जांच कर प्रकरण सम्बंधित के पेंशन भुगतान करने वाले विभिन्न राष्ट्रीकृत बैंको सीपीपीसी भोपाल द्वारा भेजे जाने में बहुत अधिक विलम्ब से छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर को परेशानी होती रही है.

कई बार शाखा खुलने को लेकर दिए गए आवेदन

इसे लेकर पेंशनर्स फेडरेशन ने लगातार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्तमंत्री, रिजर्व बैंक, स्टेटबैंक के मुख्यालय तथा स्थानीय मंत्रालय के अधिकारियों व रिजर्व बैंक रायपुर में पत्राचार करते रहे है. पूर्व में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के रायपुर प्रवास पर उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर चर्चा कर ज्ञापन दिया गया था और अभी हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रायपुर प्रवास पर उनसे भेंट कर सी पी पी सी के रायपुर में खुलने के लिये स्वीकृति देने पर आभार देते हुये तुरन्त प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन सौप कर आग्रह किया था.

सीपीपीसी के खुल जाने से पेंशनर खुश

बता दें कि इसी वित्तीय वर्ष में स्थानीय बैंको की लापरवाही और सीपीपीसी भोपाल द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण 3-4 माह तक राज्य के सैकड़ो पेंशनरों को मासिक पेंशन का भुगतान में अनावश्यक विलम्ब हुआ था. आज भी सीपीपीसी से सम्बंधित सैकड़ो पेंशन प्रकरण निदान के अभाव में भोपाल में पड़े हुए हैं, जिसमे फेमली पेंशनर के लंबित भुगतान, मासिक पेंशन बिना कारण बताये कमी कर दिया जाना, जबरन वसूली, 80 वर्ष की आयुपर पेंशनवृद्धि, पाँचवे वेतनमान का एरियर आदि प्रमुख प्रकरणों के रायपुर में सीपीपीसी के खुल जाने से निदान की आशा से पेंशनरों में हर्ष है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य बनने के 20 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अब पेंशनरों (Pensioners) के लिये राज्य में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की शाखा (Branch of Central Pension Processing Cell) खुल चुकी है. दरअसल, यह शाखा रायपुर स्टेट बैंक (Raipur State Bank) कचहरी परिसर (Court Complex) में शुरू की गई. इससे प्रदेश के पेंशनर्स काफी खुश हैं. वहीं, पेंशनरों के लिये अधिकृत नोडल बैंक भारतीय स्टेट बैंक (Authorized Nodal Bank State Bank of India) के कार्यप्रणाली में सेंट्रल पेंशन प्रॉसेसिंग सेल गोविंदपुरा भोपाल (Central Pension Processing Cell Govindpura Bhopal) में होने की वजह से पेंशनरों की समस्या का निदान होने में काफी देरी होती थी.

PMGSY के सब इंजीनियर और कर्मचारी को नक्सलियों ने किया अगवा !

पेंशनरों को होती थी परेशानी

बता दें कि आज भी अधिकतर प्रकरण लगभग 6 माह से लम्बित है. कुछ ऐसे प्रकरण भी हैं, जो 2 साल के बाद निराकृत हुए है. दोनों राज्यों के प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर और दिवंगत होने वाले कर्मचारियों के उत्तराधिकारी फेमली पेशनरों के प्रकरण में ट्रेजरी से पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) जारी होने के बाद अंतिम जांच कर प्रकरण सम्बंधित के पेंशन भुगतान करने वाले विभिन्न राष्ट्रीकृत बैंको सीपीपीसी भोपाल द्वारा भेजे जाने में बहुत अधिक विलम्ब से छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर को परेशानी होती रही है.

कई बार शाखा खुलने को लेकर दिए गए आवेदन

इसे लेकर पेंशनर्स फेडरेशन ने लगातार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्तमंत्री, रिजर्व बैंक, स्टेटबैंक के मुख्यालय तथा स्थानीय मंत्रालय के अधिकारियों व रिजर्व बैंक रायपुर में पत्राचार करते रहे है. पूर्व में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के रायपुर प्रवास पर उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर चर्चा कर ज्ञापन दिया गया था और अभी हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रायपुर प्रवास पर उनसे भेंट कर सी पी पी सी के रायपुर में खुलने के लिये स्वीकृति देने पर आभार देते हुये तुरन्त प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन सौप कर आग्रह किया था.

सीपीपीसी के खुल जाने से पेंशनर खुश

बता दें कि इसी वित्तीय वर्ष में स्थानीय बैंको की लापरवाही और सीपीपीसी भोपाल द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण 3-4 माह तक राज्य के सैकड़ो पेंशनरों को मासिक पेंशन का भुगतान में अनावश्यक विलम्ब हुआ था. आज भी सीपीपीसी से सम्बंधित सैकड़ो पेंशन प्रकरण निदान के अभाव में भोपाल में पड़े हुए हैं, जिसमे फेमली पेंशनर के लंबित भुगतान, मासिक पेंशन बिना कारण बताये कमी कर दिया जाना, जबरन वसूली, 80 वर्ष की आयुपर पेंशनवृद्धि, पाँचवे वेतनमान का एरियर आदि प्रमुख प्रकरणों के रायपुर में सीपीपीसी के खुल जाने से निदान की आशा से पेंशनरों में हर्ष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.