रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया. वहीं दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के नाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संदेश लिखा. इसमें फिल्म आदिपुरुष को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह से निवेदन किया.
अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष बैन करने की मांग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्रीराम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है. साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें.जय सिया राम."
-
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||
">केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||
फिल्म आदिपुरुष बैन नहीं करने पर फिर आई सीएम भूपेश की प्रतिक्रिया : सीएम भूपेश बघेल ने आदिपुरुष को बैन नहीं करने पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने कहा कि ''हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए. कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनीतिक नहीं है. यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है, जिससे हम सभी राम भक्तों को आघात पहुंचा है.''
-
हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और #आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है।
यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है जिससे हम सभी राम…
">हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और #आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है।
यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है जिससे हम सभी राम…हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और #आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है।
यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है जिससे हम सभी राम…
फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजनीति तेज : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म को राम की छवि बिगाड़ने वाला बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म के डायलॉग्स को बजरंग दल की भाषा के जैसा ही बताया है. साथ ही साथ जब केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में फिल्म बैन करने की बात की तो सीएम भूपेश ने उल्टा पूरे भारत में इसे बंद कराने का तीर केंद्र की तरफ छोड़ दिया है. अब देखना ये है कि फिल्म को लेकर केंद्र की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.