रायपुर: देशभर में कोरोना वायरस अपने पांव पसारता जा रहा है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आ सकती है. साथ ही इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी लोग डर रहे हैं और ब्लड डोनेट करने में हिचकिचा रहे हैं. इस वजह से अस्पतालों में खून की कमी की चिंता सता रही है. हालांकि इस बारे में मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध है.
लॉकडाउन में 50 प्रतिशत कम हुई ब्लड की मांग
लॉकडाउन की वजह से लोगों में ब्लड को लेकर भय है कि मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड मिलेगा की नहीं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध है. लेकिन एक पहलू ये भी है कि लॉकडाउन की वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, ब्लड डोनेशन कैंप भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे ब्लड डोनेट होना बंद कर दिया गया है.
पहले के अपेक्षा कम हो गई ब्लड की डिमांड
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पहले रोज 35 से 40 यूनिट ब्लड अस्पतालों से खपत होता था, लेकिन अब महज 15 यूनिट ब्लड खत्म हो रहा है. अब पहले की अपेक्षा की मांग में 50 प्रतिशत कमी आई है. शहर के सभी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में ब्लड है, किसी को भी आसानी से ब्लड उपल्बध हो सकता है.
मेकाहारा में रोज 30 यूनिट ब्लड की खपत
मेकाहारा अस्पताल की मीडिया प्रभारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से अस्पताल में ब्लड की मांग में कमी आई है. पहले 50 से अधिक यूनिट खपत होता था, लेकिन इनदिनों 30 यूनिट के आसपास ब्लड का उपयोग हो रहा है. उन्होंने बताया कि सिकल-सेल, थैलेसीमिया समेत अन्य रोग जिसमें शरीर को रक्त की आवश्यकता होती है, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध है. साथ ही आपातलाकालीन स्थिति के लिए सभी ब्लड वॉलेंटियर्स को सूचित कर दिया है, जिससे वह जरुरत पड़ने पर मदद करेंगे.
शहर में दिनभर 200 यूनिट ब्लड की मांग
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शहर के विभिन्न ब्लड फाउंडेशन के लोग सही वक्त पर रक्त उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं. पहले शहर में रोजाना 1 हजार से अधिक यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती थी, लेकिन इनदिनों इसकी मांग 200 यूनिट हो गई है. इसका कारण लॉकडाउन की वजह से सड़क दुर्घटनाएं कम होना है.
हजार की संख्या में हैं डोनर
सुभ्रा सिंह ने बताया कि सिटी ब्लड बैंक में सभी ग्रुप का प्रयाप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध है. यहां ब्लड में कमी नहीं होगी. अस्पताल के संपर्क में हजारों की संख्या में डोनर हैं, जो आपातकालीन स्थिति में ब्लड देने पहुंच सकते हैं.