ETV Bharat / state

दुखद: दो दिन में दो एक्टर्स की मौत

बॉलीबुड एक्टर यूसुफ हुसैन और कन्रड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से उनके फैंस काफी दुखी है. पुनीत राजकुमार के 2 फैंस की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई है.

Yusuf Hussain - Puneet Rajkuma
यूसुफ हुसैन- पुनीत राजकुमा
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:32 PM IST

हैदराबाद/रायपुर: टीवी सीरियल के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Veteran artist Yusuf Hussain) का इंतकाल हो गया है. यूसुफ के इंतकाल की खबर मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता (Famous director Hansal Mehta) ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की है. हंसल ने यूसुफ के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है.

हंसल ने आगे लिखा, 'आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'. यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया. अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा. मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू.'

यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन (Yusuf Hussain daughter Safina Hussain) की शादी हंसल मेहता से हुई है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था.

युसूफ हुसैन (Yusuf Hussain) एक भारतीय फिल्म अभिनेता (Indian Film Actor) थे. युसूफ अब तक कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके थे. जी में क्रेजी कुक्कड़ फैमली, रोड टू संगम आदि फिल्में शामिल हैं. युसूफ को अंतिम बार फिल्म क्रेजी कुक्कड़ फैमली में नजर आए थे.

कल हुआ था पुनीत राजकुमार का निधन

कन्रड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार (Kannada film star Puneet Rajkumar) का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर को सीने में दर्द की शिकायत होने पर शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य सरकार ने एक्टर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया. एक्टर का अंतिम संस्कार शहर के कांतिरावा स्टूडियो में उनके माता-पिता के कब्र के बगल में होगा. फिलहाल एक्टर का पार्थिव शरीर कांतिवारा स्टेडियम में रखा गया हैं. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस जमा हो रहे हैं.

फैंस को पुनीत की मौत गहरा सदमा लगा है. कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव में एक 30 साल के एक शख्स की पुनीत की मौत की खबर सुन दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक का नाम मुनियप्पा है. वह एक किसान था.

बेलगावी के शिंदोली गांव में पुनीत के दूसरे फैन की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत के निधन की खबर सुनने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी के एक युवक ने सुसाइड कर ली है.

इस साल इन अभिनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा

  • दिलीप कुमार
  • यूसुफ हुसैन
  • राज कौशल
  • पुनीत राजकुमार
  • बिक्रमजीत कंवरपाल
  • रिंकु सिंह निकुंभ
  • अभिलाषा पटेल
  • श्रवण राठौड़

हैदराबाद/रायपुर: टीवी सीरियल के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Veteran artist Yusuf Hussain) का इंतकाल हो गया है. यूसुफ के इंतकाल की खबर मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता (Famous director Hansal Mehta) ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की है. हंसल ने यूसुफ के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है.

हंसल ने आगे लिखा, 'आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'. यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया. अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा. मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू.'

यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन (Yusuf Hussain daughter Safina Hussain) की शादी हंसल मेहता से हुई है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था.

युसूफ हुसैन (Yusuf Hussain) एक भारतीय फिल्म अभिनेता (Indian Film Actor) थे. युसूफ अब तक कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके थे. जी में क्रेजी कुक्कड़ फैमली, रोड टू संगम आदि फिल्में शामिल हैं. युसूफ को अंतिम बार फिल्म क्रेजी कुक्कड़ फैमली में नजर आए थे.

कल हुआ था पुनीत राजकुमार का निधन

कन्रड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार (Kannada film star Puneet Rajkumar) का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर को सीने में दर्द की शिकायत होने पर शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य सरकार ने एक्टर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया. एक्टर का अंतिम संस्कार शहर के कांतिरावा स्टूडियो में उनके माता-पिता के कब्र के बगल में होगा. फिलहाल एक्टर का पार्थिव शरीर कांतिवारा स्टेडियम में रखा गया हैं. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस जमा हो रहे हैं.

फैंस को पुनीत की मौत गहरा सदमा लगा है. कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव में एक 30 साल के एक शख्स की पुनीत की मौत की खबर सुन दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक का नाम मुनियप्पा है. वह एक किसान था.

बेलगावी के शिंदोली गांव में पुनीत के दूसरे फैन की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनीत के निधन की खबर सुनने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी के एक युवक ने सुसाइड कर ली है.

इस साल इन अभिनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा

  • दिलीप कुमार
  • यूसुफ हुसैन
  • राज कौशल
  • पुनीत राजकुमार
  • बिक्रमजीत कंवरपाल
  • रिंकु सिंह निकुंभ
  • अभिलाषा पटेल
  • श्रवण राठौड़
Last Updated : Oct 30, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.