ETV Bharat / state

रायपुर: बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, हुई कार्रवाई - अभनपुर न्यूज

रायपुर के अभनपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त है. बिना मास्क और बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है.

Action on those not wearing masks
मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:04 PM IST

रायपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलर्ट है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन और धारा 144 लागू कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर जिले के अभनपुर में 3 सैलून संचालक कोरोना संक्रमित पाए गए, इससे लोगों में हड़कंप मच गया.

Action on those not wearing masks
मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई

अभनपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन एहतियात के तौर पर मुख्य मार्गों से बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रहा है. साथ ही कोरोना काल में सजग और नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए लोगों को समझाइश भी दे रहा है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों को बिना कारण घर से नहीं निकलने, मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की अपील कर रहा है.

Police took action
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई

एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि अभनपुर में 3 सैलून संचालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क के पाए जाने पर धारा 188 के तहत गिरफ्तारी भी की जा रही है.

Many areas in content zone
कई इलाके कंटेंटमेंट जोन में

कार्रवाई के दौरान अधिकारी रहे मौजूद

मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई करने के दौरान अभनपुर एसडीएम सूरज साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू सहित अभनपुर के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

अभनपुर में अब तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मामले

बता दें कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में अबतक कुल 33 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें 28 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 5 लोगों का इलाज अभी जारी है.

रायपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलर्ट है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन और धारा 144 लागू कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर जिले के अभनपुर में 3 सैलून संचालक कोरोना संक्रमित पाए गए, इससे लोगों में हड़कंप मच गया.

Action on those not wearing masks
मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई

अभनपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन एहतियात के तौर पर मुख्य मार्गों से बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रहा है. साथ ही कोरोना काल में सजग और नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए लोगों को समझाइश भी दे रहा है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों को बिना कारण घर से नहीं निकलने, मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की अपील कर रहा है.

Police took action
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई

एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि अभनपुर में 3 सैलून संचालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क के पाए जाने पर धारा 188 के तहत गिरफ्तारी भी की जा रही है.

Many areas in content zone
कई इलाके कंटेंटमेंट जोन में

कार्रवाई के दौरान अधिकारी रहे मौजूद

मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई करने के दौरान अभनपुर एसडीएम सूरज साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू सहित अभनपुर के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

अभनपुर में अब तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मामले

बता दें कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में अबतक कुल 33 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें 28 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 5 लोगों का इलाज अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.