हॉस्पिटल मेकाहारा में प्रसव कराने आई महिला के साथ महिला चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार करने करने और थप्पड़ मारने पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर बुधवार को छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने की मांग को लेकर हॉस्पिटल के डीन आभा सिंह को ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद का कहना है कि 19 अक्टूबर को प्रसव के लिए महिला मरीज मेकाहारा हॉस्पिटल भर्ती होने के लिए आई थी, लेकिन महिला डॉक्टर द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और गर्भवती महिला को थप्पड़ मार दिया गया था.
ऐसे में गरीब गर्भवती महिला प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में प्रसव ना कराकर एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराना पड़ा. वहीं इस पूरे मामले में मेकाहारा हॉस्पिटल के डीन आभा सिंह का कहना है कि इस मामले में मेकाहारा हॉस्पिटल जांच कमेटी की ओर से जांच की जा रही है और घटना के तुरंत बाद उक्त डॉक्टर को काम से हटा दिया गया. मामले में जांच कमेटी जो भी फैसला लेगी उसे मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा.