ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिटर्न्स: नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर निगम और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

राजधानी रायपुर के हीरापुर जाने वाले रास्ते पर स्थिति एक गैरेज संचालक के खिलाफ निगम और पुलिस प्रशासन ने चलानी कार्रवाई की है. आरोप है कि गैरेज संचालक ने नियम का उल्लंघन करके अपना गैरेज खुला रखा था.

action against lock down violation
action against lock down violation
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके रोकथाम के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. इसके बाद लोग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रायपुर शहर में कई दुकानदार लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करके अपनी दुकानें खोल रहे हैं.

हीरापुर जाने वाले रास्ते पर स्थिति एक गैरेज संचालक के खिलाफ निगम और पुलिस प्रशासन ने चलानी कार्रवाई की है. साथ ही दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान सील कर दी जाएगी.

इससे पहले भी की गई कार्रवाई

बता दें, लॉकडाउन लगने के पहले दिन से ही रायपुर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी निगम अमला ने निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने के कारण शहर के कई इलाकों में दुकानों को सील किया गया था. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी घर से बेवजह बाहर निकलने, मास्क नहीं पहनने वाले सहित अन्य लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की थी.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 600 पार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होते जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रायपुर है. राजधानी रायपुर में बीते दिन 199 नए कोरोना के केस सामने आए थे. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 600 के पार पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 43 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके रोकथाम के लिए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. इसके बाद लोग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रायपुर शहर में कई दुकानदार लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करके अपनी दुकानें खोल रहे हैं.

हीरापुर जाने वाले रास्ते पर स्थिति एक गैरेज संचालक के खिलाफ निगम और पुलिस प्रशासन ने चलानी कार्रवाई की है. साथ ही दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान सील कर दी जाएगी.

इससे पहले भी की गई कार्रवाई

बता दें, लॉकडाउन लगने के पहले दिन से ही रायपुर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी निगम अमला ने निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने के कारण शहर के कई इलाकों में दुकानों को सील किया गया था. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी घर से बेवजह बाहर निकलने, मास्क नहीं पहनने वाले सहित अन्य लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की थी.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 600 पार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होते जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रायपुर है. राजधानी रायपुर में बीते दिन 199 नए कोरोना के केस सामने आए थे. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 600 के पार पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 43 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.