ETV Bharat / state

आरंग: समोदा के उपसरपंच पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:39 PM IST

आरंग में उपसपंच पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हों कोर्ट में पेश किया है.

accused who attacked the Deputy sarpanch of Samoda arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रायपुर: बीते 9 सितंबर को आरंग थाना क्षेत्र के समोदा ग्राम पंचायत के उपसरपंच शिवलाल साहू पर हुए प्राणघातक हमले में शामिल 3 युवकों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 3 अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने रामबाबू वैष्णव-पिता विश्राम, रामनारायण पाल-पिता तिहारु पाल और गिरीश साहू-पिता जगत साहू को उपसरपंच शिवलाल साहू पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शिवलाल साहू पहले समोदा के सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में वे उपसरपंच हैं. इन्होंने गांव के कुछ लोगों के साथ तहसीलदार को एक आवेदन दिया था. आवेदन में शिकायत की गई थी कि गांव के कुछ लोग गौठान बाड़ी जाने वाले रास्ते में बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. साथ ही पहले भी उन लोगों ने ऐसे ही अतिक्रमण कर 8 दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाया है.

रायपुर: क्वीन्स क्लब पार्टी और गोलीकांड मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

शिकायत करने से नाराज थे आरोपी

उपसरपंच की शिकायत की पर तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया. साथ ही मौके पर चल रहा काम भी रुकवा दिया. इससे अतिक्रमणकारी काफी नाराज थे. आरोपियों ने आवेश में आकर शिवलाल को टारगेट बना लिया.

घात लगाकर बैठे थे आरोपी

9 सितंबर की सुबह 8 बजे जैसे ही शिवलाल गांव में स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचा था तो पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपी रामनारायण पाल, दीपक साहू, गिरीश साहू, भरत पाड़े और भूतपूर्व कोटवार नरोत्तम देवदास के दो लड़के ने पहले तो उन्हें दुकान से बाहर रोड पर खींच कर लाए. फिर लाठी-डंडे से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. शिवलाल साहू को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

रायपुर: बीते 9 सितंबर को आरंग थाना क्षेत्र के समोदा ग्राम पंचायत के उपसरपंच शिवलाल साहू पर हुए प्राणघातक हमले में शामिल 3 युवकों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 3 अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने रामबाबू वैष्णव-पिता विश्राम, रामनारायण पाल-पिता तिहारु पाल और गिरीश साहू-पिता जगत साहू को उपसरपंच शिवलाल साहू पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शिवलाल साहू पहले समोदा के सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में वे उपसरपंच हैं. इन्होंने गांव के कुछ लोगों के साथ तहसीलदार को एक आवेदन दिया था. आवेदन में शिकायत की गई थी कि गांव के कुछ लोग गौठान बाड़ी जाने वाले रास्ते में बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. साथ ही पहले भी उन लोगों ने ऐसे ही अतिक्रमण कर 8 दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाया है.

रायपुर: क्वीन्स क्लब पार्टी और गोलीकांड मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

शिकायत करने से नाराज थे आरोपी

उपसरपंच की शिकायत की पर तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया. साथ ही मौके पर चल रहा काम भी रुकवा दिया. इससे अतिक्रमणकारी काफी नाराज थे. आरोपियों ने आवेश में आकर शिवलाल को टारगेट बना लिया.

घात लगाकर बैठे थे आरोपी

9 सितंबर की सुबह 8 बजे जैसे ही शिवलाल गांव में स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचा था तो पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपी रामनारायण पाल, दीपक साहू, गिरीश साहू, भरत पाड़े और भूतपूर्व कोटवार नरोत्तम देवदास के दो लड़के ने पहले तो उन्हें दुकान से बाहर रोड पर खींच कर लाए. फिर लाठी-डंडे से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. शिवलाल साहू को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

Last Updated : Sep 29, 2020, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.