रायपुर: खमतराई थाना क्षेत्र के विजय नगर भनपुरी में कुछ युवकों की ओर से महिला की स्कूटी जलाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.
पड़ोसियों के मुताबिक आधी रात तकरीबन 3 बजे के आस-पास लोगों को किसी चीज की जलने की बदबू आ रही थी, जिसके बाद वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कुछ अज्ञात लोगों ने बाउंडरीवॉल लांघ कर रेलवे विभाग में ADS के पद पर पदस्थ महिला कर्मचारी की स्कूटी को आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद आस-पास के लोगों ने आवाज देकर महिला को उठाया और स्कूटी में लगी आग को पानी डालकर बुझाया. इसके बाद महिला ने तत्काल ही पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी गई.
पढ़ें:बिलासपुर: बिल्डर का कर्मचारी निकला चोर, ATM चुराकर निकाले सवा लाख रुपए
खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि 13 मई को आर. माधुरी शाम 5 बजे अपने कार्यालय से घर पहुंची और स्कूटी को आंगन में खड़ा किया. इसके बाद रात 10 बजे महिला ने घर के गेट में ताला लगाया और सोने चली गई, जिसके बाद देर रात कुछ अज्ञात लोग उनके बाउंडरीवॉल को लांघ घर में घुस आए और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया.
बता दें, शहर में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन राज्यों में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बेमेतरा में कुछ दिनों पहले आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने अपने गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी थी. वहीं बिलासपुर में एक बिल्डर के कर्मचारी ने मालिक का एटीएम कार्ड चुरा लिया था. उसने किसी तरह से पिन पता किया और अकाउंट से सवा लाख रुपए निकाल लिए. शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई.