महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में 9 अगस्त को बुलबुल ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी. जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कन्हैया साहू उम्र 34 वर्ष आदतन चोर है और रायपुर के बोरियाकला का रहने वाला है. आरोपी महाराष्ट्र, कवर्धा, कोण्डागांव, जगदलपुर, केशकाल, दल्लीराजहरा, बलौदा बाजार, रायपुर में पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
यह भी पढ़ें: महासमुंद में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट
चोरों ने शटर काटकर वारदात को दिया अंजाम: इस पूरे मामले में दुकान के संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि "पदमपुर रोड बसना में बुलबुल ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की हमारी दुकान है. उसी कांप्लेक्स में भाई विकास अग्रवाल का इलेक्ट्रिकल्स का दुकान है. 8 अगस्त को रात 9 बजे दोनों भाई अपने अपने दुकानों को बंद करके घर चले गए. अगले दिन 9 अगस्त को सुबह 9 बजे हम दुकान के सामने का शटर खोलकर अंदर गए, तो देखा कि ज्वेलरी दुकान के साइड शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर थोड़ा उठा हुआ था. अंदर जाकर देखे तो ज्वेलरी स्टॉक बॉक्स खुला हुआ खाली पड़ा मिला. दराज एवं गल्ला टूटा हुआ था. गल्ले में रखा नगदी रकम भी गायब था.
एसपी ने बताया कैसे हुई चोरी: महासमुंद एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि "आरोपी ने पहले सरायपाली और बसना में रेकी कर जगहों को पहचान की. उसके बाद बसना में बुलबुल ज्वेलर्स में रात में पीछे से छत पर गया. चोरी करने के बाद अपना कपड़ा बदल लिया और पहला कपड़ा वही छोड़ कर बस स्टैंड गया. फिर बस पकड़ कर रायपुर चला गया. आरोपी वारदात के दूसरे दिन गहने को अपने घर मे छुपाकर शिर्डी चला गया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर टीम गठित कर जांच शुरु की.
वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने सब सच कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी से 17 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 17 हजार 200 रुपये नकद और चोरी में उपयोग किये गए पेचकस, हथौड़ी, ब्लेड जब्त कर धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.