रायपुर: गंज थाना इलाके में दिनदहाड़े बीजेपी नेता संदीप जंघेल पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के नाम आकाश जंघेल और चिराग हैं. दोनों आरोपियों ने छोटे विवाद के चलते बुधवार सुबह बीजेपी नेता पर चाकू से हमला कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है.
मामूली विवाद के चलते किया हमला
आरोपी ने संदीप पर चाकू से हमला ठेला लगाने के विवाद को लेकर किया था. संदीप जंघेल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहरपारा में होटल का संचालन भी करते हैं. बुधवार की सुबह होटल के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर आरोपी से विवाद हो गया था. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करने के बाद सभी मौके से भाग गए.
पढ़ें: ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता पर चाकू से हमला
मेकाहारा में भर्ती हैं संदीप
घटना के बाद संदीप को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल संदीप जंघेल को देखने अस्पताल पहुंचे थे. रायपुर में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके पहले भी चाकूबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं.