रायपुर : राजधानी के द रेडिएंट वे स्कूल में 12 नवंबर को एडवेंचर गेम्स के दौरान हुए हादसे मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई.
सरस्वती नगर पुलिस ने फरार एडवेंचर कंपनी के माउंटेन मैन के संचालक राहुल गुप्ता और मैनेजर आकाश कुमार साहू को शनिवार गिरफ्तार किया और जमानती धारा होने के कारण दोनों को जमानत मिल गई. मामले में पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे, संचालक समीर दुबे, एडवेंचर कंपनी माउंटेन मैन के संचालक गुप्ता और मैनेजर आकाश कुमार साहू के खिलाफ धारा 337, 338 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था.
सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए
पुलिस ने लापरवाही कर दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल प्रबंधन और इवेंट कंपनी ने एडवेंचर गेम्स के पहले सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे. बच्चों को जिस जगह पर ऊंचाई पर चढ़ाया जा रहा था, वहां नीचे न तो बालू बिछाई गई और न ही कोई जालियां या गद्दे रखे गए थे. सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे.
सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी
बता दें कि स्कूल में किसी भी तरह की एक्टिविटी कराने से पहले सुरक्षा के इंतजामों की जांच करना प्रबंधन की जिम्मेदारी है. इस वजह से स्कूल की प्राचार्य को भी आरोपी बनाया गया है. इवेंट कंपनी के उपकरणों की खराबी से बच्ची घायल हुई है. इस वजह से संचालक को आरोपी बनाया गया.