रायपुर : राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादीशुदा 22 वर्ष महिला ने गोबरा नवापारा इलाके के बैगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शारीरिक तकलीफ से परेशान होकर बैगा के पास इलाज कराने गई थी. इसी बीच आरोपी बैगन ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की है. पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया (accused Baiga arrested in Gobra Nawapara of raipur )है.
कब का है मामला : राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय महिला ने गोबरा नवापारा इलाके के बैगा गिरधारी साहू (30) के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में बताया कि '' 6 माह पहले शारीरिक परेशानी होने की वजह से बैगा के पास गई थी. इसके बाद से लेकर अब तक 4 बार बैगा के पास जा चुकी है. इसी बीच आरोपी ने महिला के पति को नींबू दूर में फेकने के लिए कहा. इसके बाद महिला को अकेला पाकर उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश (Rape attempt case in Gobra Nawapara of raipur ) की.''
ये भी पढ़ें- रायपुर के गुढ़ियारी में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के बेटे ने युवक को मारा चाकू
आरोपी बैगा गिरफ्तार : गोबरा नवापारा थाना प्रभारी सतेंद्र श्याम ने बताया कि ''महिला की शिकायत के बाद आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.'' raipur crime news