राजनांदगांव: एक व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 20 लाख रुपए की मांग करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि पत्र में 'लाल सलाम' लिखकर आरोपी खुद को नक्सली बता रहा था. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
शहर के निर्मल टैक्सटाइल्स के मालिक के घर 17 तारीख से 3 दिनों तक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माचिस की डिब्बी में एक धमकी भरा पत्र भेजा जा रहा था. इस पत्र में 20 लाख रुपए फिरौती के रुप में देने की मांग की जा रही थी. साथ ही किसी को बताने और पैसा नहीं देने पर RDX से पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी थी. पत्र के आखिर में 'लाल सलाम' भी लिखा था.
सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
इस पत्र के संबंध में निर्मल टैक्सटाइल के मालिक राजू देवांगन ने एसपी को सूचना दी. पुलिस ने नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने पर देर रात एक युवक के दोपहिया वाहन के साथ आने के विजुअल दिखाई दिए थे. इसके बाद पुलिस ने पत्र में जिस स्थान पर पैसा रखने के लिए कहा गया उस स्थान की निगरानी शुरू की और एक बैग वहां पर रखवा दिया. जब शातिर युवक उस बैग को लेने पहुंचा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पूर्व नौकर है आरोपी
खुद को नक्सली बताकर 20 लाख की रकम की उगाही करने के लिए धमकी भरा पत्र भेजने वाले इस शख्स का नाम मनीष घरडे है, जो राजनांदगांव का ही रहने वाला है. मनीष पहले राजू देवांगन की दुकान पर पहले काम करता था. आरोपी से पुलिस इस साजिश में किसी और के शामिल होने या इससे पहले भी किसी और से उगाही करने के बारे में पूछताछ कर रही है. तीन दिन के भीतर ही इस फर्जी नक्सली की गिरफ्तारी से देवांगन परिवार ने राहत की सांस ली है.