रायपुर: राजधानी रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया हत्या का विचाराधीन बंदी अस्पताल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट हुई है. बंदी को इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से वह फरार हो गया.
हॉस्पिटल से फरार आरोपी के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने का आरोप
पुलिस ने बताया कि फरार बंदी चमरू सिंह पर हत्या कर सबूत मिटाने का आरोप है, उसे 21 मार्च को कबीरधाम जिला जेल भेजा गया था. जिसे 21 अक्टूबर को प्रहरी जीवनलाल नेताम और केके जायसवाल की अभिरक्षा में रायपुर केंद्रीय जेल में ट्रांसफर किया जा रहा था. जेल के गेट से ही उसे जांच के लिए भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया. रात में उसे डीकेएस अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था.
पढ़ें: बिलासपुर: किराना व्यवसायी से लूटपाट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
हाथ में लगी हुई हथकड़ी खोलकर भागने का आरोप
कबीरधाम जिला जेल में पदस्थ जीवन लाल नेताम ने रायपुर पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह पांच बजे जब वे शौचालय से वापस आए तो उन्होंने पाया कि आरोपी चमरू सिंह टेकाम हाथ में लगी हुई हथकड़ी को निकाल कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना केंद्रीय जेल को दी गई और इस मामले की शिकायत राजधानी के गोलबाजार थाने में कराई गई. फिलहाल गोल बाजार पुलिस में आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत केस दर्ज करते हुए तलाश की जा रही है.