नई दिल्ली: इन दिनों CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं. बोर्ड की इन परीक्षाओं में छात्र अक्सर तनाव में रहते हैं. छात्र कैसे तनाव मुक्त रहें और किस तरह से परीक्षा के प्रेशर को हैंडल करें इस पर ETV भारत अपने स्पेशल प्रोग्राम 'गुरुज्ञान' के तहत लगातार देश के जाने-माने स्कूलों के शिक्षकों के साथ बात कर रहे है. इसी कड़ी में पेश है लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के अकाउंटस टीचर आलोक भास्कर से सीधी बातचीत
परीक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब, ETV भारत पर गुरु 'ज्ञान'
लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के अकाउंटस टीचर आलोक भास्कर से ETV भारत की सीधी बातचीत.
गुरु 'ज्ञान'
नई दिल्ली: इन दिनों CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं. बोर्ड की इन परीक्षाओं में छात्र अक्सर तनाव में रहते हैं. छात्र कैसे तनाव मुक्त रहें और किस तरह से परीक्षा के प्रेशर को हैंडल करें इस पर ETV भारत अपने स्पेशल प्रोग्राम 'गुरुज्ञान' के तहत लगातार देश के जाने-माने स्कूलों के शिक्षकों के साथ बात कर रहे है. इसी कड़ी में पेश है लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के अकाउंटस टीचर आलोक भास्कर से सीधी बातचीत