रायपुर: शहर के सदर बाजार में शर्मा गुड़ाखु उद्योग में हादसा हुआ है. यहां टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है कि गुड़ाखू मिक्सिंग करने वाली टंकी में तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई. तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया. मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसकी जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है.
दोपहर तीन बजे के आस पास हुआ हादसा
कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि, शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे गुड़ाखू इंडस्ट्रीज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि, गुड़ाखू मिक्सिंग करने वाली टंकी में तीन मजदूर गिर गए हैं. जिसके बाद पुलिस तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में टंकी से बाहर निकालकर इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर शाम को इलाज के दौरान तीनों मजदूरों की मौत हो गई.
रायपुर के रहने वाले हैं मजदूर
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूरों के नाम पुरुषोत्तम साहू, नेतराम साहू और जोगेश्वर उइके हैं. तीनों मृतक मजदूर रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि मजदूरों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई.