रायपुर: अभनपुर पुलिस ने 19 अप्रैल को हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि 19 अप्रैल को रात 12:30 उन्हें सूचना मिली थी कि कमल ध्रुव नामक एक शख्स की हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला की मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई थी.
वहीं आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के संबंध में मृतक की पत्नी से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 16 अप्रैल को उसका पति कमल ध्रुव नरेश कुमार साहू नामक शख्स के घर ढोंडरा गांव गया था. जहां दोनों ने मिलकर पहले तो शराब बनाई फिर खुद पी गए. वहीं कुछ शराब को नरेश साहू ने बेच दिया, जिसका पैसा मांगने मृतक कमल ध्रुव 18 अप्रैल को नरेश के घर गया था, जो शाम 7 बजे के करीब नरेश साहू के खलिहान में बेहोशी के हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हत्या की गुत्थी सुलझी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर ले जाने पर डॉक्टर ने कमल को मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक के शरीर में चोट के कई निशान हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर गांव पहुंचे जहां उन्होंने संदेही नरेश साहू से पूछताछ की. शुरू में नरेश ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही बताया कि कमल ने उससे रुपयों की मांग की थी. इस दौरान दोनों में गाली-गलौच हुई, जिसपर उसने कमल पर हमला कर दिया, जिससे कमल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.