रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने और सरपंच-पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड का गलत तरीके से उपयोग करने वाले आरोपी को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि आरोपी देवचरण टंडन ने शिकायतकर्ता उत्तम ढीढी को नगरीय निकाय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने अभनपुर थाने में 16 अक्टूबर 2019 को दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता उत्तम ढीढी की रिपोर्ट पर आरोपी देवचरण टंडन के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी केस दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था.
अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि 23 सितंबर 2019 को भी आरोपी देवचरण टंडन ने कोलर गांव में गुरूघासीदास शिक्षा संस्थान के लिए जमीन आवंटन कराने के लिए सरपंच और पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड का गलत तरीके से उपयोग किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सरपंच और पंच के हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड के माध्यम से रायपुर कलेक्टर से कोलर गांव में स्थित 10 एकड़ शासकीय घास भूमि की मांग की थी, जिस संबंध में तत्कालीन सरपंच सरिता साहू ने आरोपी के खिलाफ अभनपुर थाने में ही लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस केस में भी अभनपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था. साथ ही लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी.
नाम बदलकर रायपुर में रह रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपना नाम बदलकर रायपुर में रह रहा था, जिसे अभनपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों केस के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से वारंट मिलने पर आरोपी को रायपुर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: सरगुजा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूहों से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में लॉकडाउन होने की वजह से अपराध में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कई जिलों से रेप, हत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीद-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.