रायपुर: राजधानी रायपुर में मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे. वहीं अलग-अलग विधाओं के कलाकार भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शामिल हुए. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की नई आवाज के रूप में उभर रही आरु साहू भी मौजूद रही. इस दौरान अनुसूया उइके ने आरु से गाना-गाने की फरमाइश की. आरु के गाने ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.