ETV Bharat / state

Adani Row देश पर भारी पड़ रही मोदी अडानी की दोस्ती, सत्ता की चाबी अडानी के पास: संजीव झा - रायपुर में संजीव झा

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि देश में घोटाला हुआ है. आप के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने पत्रकारों के सामने आंकड़ा रखते हुए कहा कि साल 2014 में अडानी की संपत्ति 35000 करोड़ थी, जो 2018 में 59000 करोड़ हो गई. वहीं 2020 में ढाई लाख करोड़ और कोरोना काल के दौरान 2022 में उनकी संपत्ति 13 लाख करोड़ तक पहुंच गई है. आप ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए.

aap leader Sanjeev Jha
आप का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:55 AM IST

आप का पीएम मोदी और अडानी पर गंभीर आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आरोप लगाया कि " बीजेपी सरकार के दौरान अडानी को कोयला, गैस, बिजली, पानी, सड़क, सीमेंट, स्टील, एयरपोर्ट, पोर्ट (बंदरगाह) दिया गया. इतना ही नहीं विदेश में तरह तरह के ठेके जैसे बांग्लादेश में बिजली का ठेका, ऑस्ट्रेलिया में माइनिंग का ठेका दिया है. जब ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बैंक उनको कर्जा देने के लिए तैयार नहीं हो रही थी तो 7.5 हजार करोड़ रुपए का एसबीआई से कर्जा दिलवाया. मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्ज दिया."

संजीव झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जब अडानी की कंपनियां घाटे में चलने लगी तो मोदी जी ने अडानी के 84 हजार करोड़ रूपए का कर्जा भी माफ किया. एक बेरोजगार, किसान, रेहड़ी वाले को ढाई लाख का कर्ज चाहिए, यदि एक मजदूर को अपनी बेटी की शादी के लिए ढाई लाख का कर्जा चाहिए तो उसकी चप्पल घिस जाएगी, लेकिन उसे कर्जा नहीं मिलेगा और मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया."

यह भी पढ़ें: bishwa Bhushan Harichandan छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की नियुक्ति, अनुसुईया उइके बनाई गई मणिपुर की राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया जानिए



विदेशों में खोल रखे हैं फर्जी कंपनी: संजीव झा ने अडानी पर आरोप लगाया कि "मॉरीशस जैसे देश में, कैरेबियाई जैसे देशों में जो टैक्स हेवेन देश कहे जाते हैं. जिन देशों में कर की छूट है. उन देशों में 38 फर्जी कंपनियां खोलकर अडानी ने हजारों लाखों करोड़ों अपनी कंपनी में लगाया. जब उसने यह पैसा अपनी कंपनियों पर लगाया तो शेयर के दाम बढ़ गए. कंपनी का मुनाफा नहीं था."


एक ही व्यक्ति पर मोदी जी क्यों है महरबान: कंपनी के मुनाफे के हिसाब से उसके शेयर के दाम नहीं बढ़ रहे थे, बल्कि विदेशों से जो काला धन अडानी अपनी कंपनियों में लगा रहा था, उसके हिसाब से शेयर के दाम बढ़ रहे थे. भारत में उसके शेयर ओवर वैल्यू हो रहे थे. यह वास्तविक दाम नहीं हैं, लेकिन गलत ढंग से अपने शेयर के दाम बढ़ाए गए. जब इन्हीं सब बातों का खुलासा हुआ तो मोदी जी की सरकार भाग रही है. वह जवाब नहीं दे रही है और न ही कोई जांच ही करने की बात कर रही है. हम उनसे जेपीसी बनाने की बात कर रहे हैं. हम उनसे कह रहे हैं कि बताइए आपने एक ही व्यक्ति को इतना फायदा क्यों दिया?

आप का पीएम मोदी और अडानी पर गंभीर आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आरोप लगाया कि " बीजेपी सरकार के दौरान अडानी को कोयला, गैस, बिजली, पानी, सड़क, सीमेंट, स्टील, एयरपोर्ट, पोर्ट (बंदरगाह) दिया गया. इतना ही नहीं विदेश में तरह तरह के ठेके जैसे बांग्लादेश में बिजली का ठेका, ऑस्ट्रेलिया में माइनिंग का ठेका दिया है. जब ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बैंक उनको कर्जा देने के लिए तैयार नहीं हो रही थी तो 7.5 हजार करोड़ रुपए का एसबीआई से कर्जा दिलवाया. मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्ज दिया."

संजीव झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जब अडानी की कंपनियां घाटे में चलने लगी तो मोदी जी ने अडानी के 84 हजार करोड़ रूपए का कर्जा भी माफ किया. एक बेरोजगार, किसान, रेहड़ी वाले को ढाई लाख का कर्ज चाहिए, यदि एक मजदूर को अपनी बेटी की शादी के लिए ढाई लाख का कर्जा चाहिए तो उसकी चप्पल घिस जाएगी, लेकिन उसे कर्जा नहीं मिलेगा और मोदी जी ने अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया."

यह भी पढ़ें: bishwa Bhushan Harichandan छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की नियुक्ति, अनुसुईया उइके बनाई गई मणिपुर की राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया जानिए



विदेशों में खोल रखे हैं फर्जी कंपनी: संजीव झा ने अडानी पर आरोप लगाया कि "मॉरीशस जैसे देश में, कैरेबियाई जैसे देशों में जो टैक्स हेवेन देश कहे जाते हैं. जिन देशों में कर की छूट है. उन देशों में 38 फर्जी कंपनियां खोलकर अडानी ने हजारों लाखों करोड़ों अपनी कंपनी में लगाया. जब उसने यह पैसा अपनी कंपनियों पर लगाया तो शेयर के दाम बढ़ गए. कंपनी का मुनाफा नहीं था."


एक ही व्यक्ति पर मोदी जी क्यों है महरबान: कंपनी के मुनाफे के हिसाब से उसके शेयर के दाम नहीं बढ़ रहे थे, बल्कि विदेशों से जो काला धन अडानी अपनी कंपनियों में लगा रहा था, उसके हिसाब से शेयर के दाम बढ़ रहे थे. भारत में उसके शेयर ओवर वैल्यू हो रहे थे. यह वास्तविक दाम नहीं हैं, लेकिन गलत ढंग से अपने शेयर के दाम बढ़ाए गए. जब इन्हीं सब बातों का खुलासा हुआ तो मोदी जी की सरकार भाग रही है. वह जवाब नहीं दे रही है और न ही कोई जांच ही करने की बात कर रही है. हम उनसे जेपीसी बनाने की बात कर रहे हैं. हम उनसे कह रहे हैं कि बताइए आपने एक ही व्यक्ति को इतना फायदा क्यों दिया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.