रायपुर : छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने बारिश के कारण किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के निर्देश पर राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. राजधानी रायपुर में भी आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय में नारेबाजी और प्रदर्शन किया.इसके बाद जिले के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपा.
किसानों को मुआवजा देने की मांग :आप पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने कहा है कि "छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश और अंधड़ की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. वर्तमान में लगाई गई दो फसली धान, सब्जियों सहित कृषि उत्पादों को बारिश से नुकसान हुआ है.'' आम आदमी पार्टी ने इस प्राकृतिक आपदा को लेकर तत्काल फसल के नुकसान का सर्वे कराने की अपील की है. पीड़ित किसानों को राजस्व परिपत्र के प्रावधानों के तहत फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश किन फसलों के लिए हो सकता है वरदान
सब्जियांं नहीं आने से बढ़ी महंगाई : पिछले 10 दिनों से बारिश और अंधड़ की वजह से सब्जियों को नुकसान हुआ है. इस नुकसान की वजह से किसान परेशान हैं. वहीं राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए हैं. दरअसल बाजार में डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो रही है. कम सप्लाई की वजह से ही सब्जियों के दाम में अचानक बढ़ोतरी हुई है.