ETV Bharat / state

RSS का छोटा रिचार्ज वाले कांग्रेस के बयान पर आप का पलटवार- 'पूरे देश के रिचार्ज हैं केजरीवाल'

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:57 PM IST

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की बदहाली(government schools in chhattisgarh) को लेकर भूपेश सरकार से सवाल किया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूल तो बनवा रही है, लेकिन बाकी शासकीय स्कूल बेहद खराब हालत में है. AAP ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को संघ का छोटा रिचार्ज बताया था.

government schools in Chhattisgarh
बघेल सरकार पर AAP का हमला

रायपुर: आम आदमी पार्टी ने राजधानी में प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की बदहाली और जर्जर भवनों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या फिर भाजपा सरकार किसी ने भी सरकारी स्कूलों(government schools in chhattisgarh) की दशा और दिशा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. प्रदेश कांग्रेस संगठन ने छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की थी. कांग्रेस ने इसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया था. जिस पर AAP ने पलटवार किया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरे देश के रिचार्ज है.

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सरकार से सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शासकीय स्कूलों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने में विफल रही है. इसके पहले भी 15 सालों तक भाजपा सरकार स्कूलों की जर्जर स्थिति को लेकर गंभीर नहीं थी. आज छत्तीसगढ़ राज्य को बने 20 साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है. भवन जर्जर और बदहाल पड़े हुए हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन बदहाल स्कूल भवनों को मरम्मत करने या ठीक करने की दिशा में किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रही है.

आप पार्टी स्कूलों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से करेगी सवाल

वर्तमान में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में 171 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की योजना बनाई है. जिसमें 100 स्कूल बन चुके हैं और 71 स्कूल बनाने का काम चल रहा है. लेकिन प्रदेश के 300 सरकारी स्कूल जो बदहाल हो चुके हैं, उन स्कूलों का क्या? आप पार्टी इन स्कूलों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से सवाल करेगी.

आम आदमी पार्टी के भूपेश सरकार से सवाल-

  • प्रतिवर्ष के कुल बजट का कितना प्रतिशत सरकार शिक्षा पर खर्च करती है ?
  • प्रदेश में कितने अंग्रेजी मीडियम आत्मानंद स्कूल तैयार हुए हैं ?
  • 55000 सरकारी स्कूल को सरकार ने भगवान भरोसे क्यों छोड़ा है ?
  • रमन सिंह के कार्यकाल में जो 3600 स्कूल बंद हुए हैं, उन्हें खोलने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है ?
  • जिन स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील किया गया है, उस स्कूल के बच्चों को कहां शिफ्ट किया जाएगा ?
  • शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 979 स्कूल भवनविहीन है. कई स्कूल किसी झोपड़ी, बरामदे या पेड़ के नीचे लग रहे हैं. ऐसे स्कूल कब तक बनेंगे ?
  • राज्य के 18,147 स्कूलों में बाउंड्री वॉल नहीं है. इनकी सुध राज्य सरकार कब लेगी ?

छत्तीसगढ़ के सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल (english medium school) में पढ़ाने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की (Swami Atmanand English Medium School ) शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए. जहां सर्व सुविधा के साथ-साथ अच्छे शिक्षण की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिसका असर ये हो रहा है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School ) में आवेदन के लिए मारामारी मची हुई है. छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 171 स्कूल खुल चुके हैं. लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आने का सिलसिला जारी है.

कौन हैं स्वामी आत्मानंद, जिनके नाम पर शुरू हुए स्कूल ?

स्वामी आत्मानंद (Swami Atmanand) रामकृष्ण मिशन आश्रम (Ram krishna mission) नारायणपुर के संस्थापक थे. उनका विद्यार्थी जीवन बड़ा मेधावी था उन्होंने सन 1951 में नागपुर विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में एमएससी की उपाधि प्राप्त की और सर्वाधिक अंक पाने के कारण उन्हें स्वर्ण पदक मिला. इसके बाद उन्होंने रामकृष्ण मिशन में प्रवेश लिया तब से लेकर वे अपने जीवन के अंतिम क्षण तक रामकृष्ण मिशन से जुड़कर सामाजिक सेवा की. स्वामी आत्मानंद (Swami Atmanand) एक प्रभावशाली वक्ता और लेखक थे इसके साथ ही अध्यात्म एवं अन्य संबंधित विषयों पर अपने सारगर्भित व्याख्यान के लिए और लेखों के लिए देशभर में विख्यात थे. स्वामी आत्मानंद के निर्देशन पर रामकृष्ण मिशन का प्रसार हुआ. उनके द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में रामकृष्ण विवेकानंद के नाम पर लगभग 20 आश्रम संचालित हो रहे हैं.

रायपुर: आम आदमी पार्टी ने राजधानी में प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की बदहाली और जर्जर भवनों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या फिर भाजपा सरकार किसी ने भी सरकारी स्कूलों(government schools in chhattisgarh) की दशा और दिशा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. प्रदेश कांग्रेस संगठन ने छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की थी. कांग्रेस ने इसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया था. जिस पर AAP ने पलटवार किया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरे देश के रिचार्ज है.

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सरकार से सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शासकीय स्कूलों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने में विफल रही है. इसके पहले भी 15 सालों तक भाजपा सरकार स्कूलों की जर्जर स्थिति को लेकर गंभीर नहीं थी. आज छत्तीसगढ़ राज्य को बने 20 साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है. भवन जर्जर और बदहाल पड़े हुए हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन बदहाल स्कूल भवनों को मरम्मत करने या ठीक करने की दिशा में किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रही है.

आप पार्टी स्कूलों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से करेगी सवाल

वर्तमान में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में 171 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की योजना बनाई है. जिसमें 100 स्कूल बन चुके हैं और 71 स्कूल बनाने का काम चल रहा है. लेकिन प्रदेश के 300 सरकारी स्कूल जो बदहाल हो चुके हैं, उन स्कूलों का क्या? आप पार्टी इन स्कूलों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से सवाल करेगी.

आम आदमी पार्टी के भूपेश सरकार से सवाल-

  • प्रतिवर्ष के कुल बजट का कितना प्रतिशत सरकार शिक्षा पर खर्च करती है ?
  • प्रदेश में कितने अंग्रेजी मीडियम आत्मानंद स्कूल तैयार हुए हैं ?
  • 55000 सरकारी स्कूल को सरकार ने भगवान भरोसे क्यों छोड़ा है ?
  • रमन सिंह के कार्यकाल में जो 3600 स्कूल बंद हुए हैं, उन्हें खोलने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है ?
  • जिन स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील किया गया है, उस स्कूल के बच्चों को कहां शिफ्ट किया जाएगा ?
  • शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 979 स्कूल भवनविहीन है. कई स्कूल किसी झोपड़ी, बरामदे या पेड़ के नीचे लग रहे हैं. ऐसे स्कूल कब तक बनेंगे ?
  • राज्य के 18,147 स्कूलों में बाउंड्री वॉल नहीं है. इनकी सुध राज्य सरकार कब लेगी ?

छत्तीसगढ़ के सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल (english medium school) में पढ़ाने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की (Swami Atmanand English Medium School ) शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए. जहां सर्व सुविधा के साथ-साथ अच्छे शिक्षण की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिसका असर ये हो रहा है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School ) में आवेदन के लिए मारामारी मची हुई है. छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 171 स्कूल खुल चुके हैं. लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आने का सिलसिला जारी है.

कौन हैं स्वामी आत्मानंद, जिनके नाम पर शुरू हुए स्कूल ?

स्वामी आत्मानंद (Swami Atmanand) रामकृष्ण मिशन आश्रम (Ram krishna mission) नारायणपुर के संस्थापक थे. उनका विद्यार्थी जीवन बड़ा मेधावी था उन्होंने सन 1951 में नागपुर विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में एमएससी की उपाधि प्राप्त की और सर्वाधिक अंक पाने के कारण उन्हें स्वर्ण पदक मिला. इसके बाद उन्होंने रामकृष्ण मिशन में प्रवेश लिया तब से लेकर वे अपने जीवन के अंतिम क्षण तक रामकृष्ण मिशन से जुड़कर सामाजिक सेवा की. स्वामी आत्मानंद (Swami Atmanand) एक प्रभावशाली वक्ता और लेखक थे इसके साथ ही अध्यात्म एवं अन्य संबंधित विषयों पर अपने सारगर्भित व्याख्यान के लिए और लेखों के लिए देशभर में विख्यात थे. स्वामी आत्मानंद के निर्देशन पर रामकृष्ण मिशन का प्रसार हुआ. उनके द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में रामकृष्ण विवेकानंद के नाम पर लगभग 20 आश्रम संचालित हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.