रायपुर/हैदराबाद: आज दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 08 अष्टमी 09:05 तक है. नक्षत्र भरणी 20:20 तक है. इसी तरह योग शुभ 11:04 तक है. करण बव 09:05 तक है. चंद्रमा 26:46 तक मेष राशि में संचार करेगा. इसके बाद वृषभ में प्रवेश कर जाएगा. पंचांग के अनुसार आज रविवार को सूर्योदय सुबह 07 बजकर 21 मिनट पर होगा. आज सूर्यास्त शाम 06 बजकर 07 मिनट पर होगा.
आज शुभ और अशुभ मुहूर्त : आज दिशाशूल पश्चिम दिशा में है. इसके निवारण के लिए जौं का सेवन करना चाहिए. घर से निकलने से पहले इसका ध्यान रखें. अभी शिशिर ऋतु चल रहा है. शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 15:26 से 16:48 तक है. राहु काल 16:48 से 18:11 तक और अभीजित 12:18 से 13:02 तक है. हिंदू पंचांग के अनुसार विक्रम सम्वत 2079, शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है.
Ravivar ko kya naa karein : रविवार के दिन नमक खाना क्यों है वर्जित
दिन और रात का चौघड़िया : दिन के चौघड़िए की बात करें तो शुभ 14:03 से 15:26 तक, चंचल 08:32 से 09:55 तक, लाभ 09:55 से 11:17 तक और अमृत 11:17 से 12:40 तक है. रात के चौघड़िए की बात करें तो लाभ 02:17 से 03:54 तक, शुभ 18:11 से 19:48 तक, अमृत 19:48 से 21:25 तक, चंचल 21:25 से 23:03 तक और लाभ 05:32 से 07:09 तक है.आज के विशेष योग : हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का 302वां दिन चल रहा है. रवियोग प्रारंभ 20:20से, वैधृति महापात 12:15 से 17:30 तक, दुर्गाष्टमी खोडियार मां जयंती, वज्रमुसलयोग सूर्योदय से 20:20 है. वास्तु टिप्स की बात करें तो रविवार को घर की दक्षिण दिशा में खिड़कियां ना खोले.
Love Rashifal : रोमांटिक वीकेंड बीतेगा इन राशियों का, जानें अपनी राशि का हाल