ETV Bharat / state

9 साल की आशिता ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, गिफ्ट की शक्ल में बांटी खुशियां - आशिता अग्रवाल

शहर की एक बच्ची ने अपने आसपास रहने वाले जरुरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए, एक प्यारी सी कोशिश की. बच्ची ने जरुरतमंद बच्चों को तोहफा देकर उनके साथ क्रिसमस मनाया.

ashita celebrates christmas with needy children
आशिता ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:08 AM IST

रायपुर: शहर की 9 साल की बच्ची आशिता अग्रवाल ने क्रिसमस का महत्व समझा और अपने आसपास रहने वाले जरुरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए, एक प्यारी सी कोशिश की. आशिता ने कुछ बच्चों को ड्राइंग सेट्स बांटे. ताकि वह क्रिएटिव अंदाज में क्रिसमस मना सकें और कलर पैड के साथ अपनी जिंदगीयों में भी खुशी के रंग भर सकें.

आशिता ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस

मम्मी से पूछा सांता का मतबल

रायपुर के डीडी नगर इलाके की रहने वाली आशिता अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं. बीती रात मां दीपिका के साथ क्रिसमस को लेकर इस छोटी बच्ची की बातचीत हुई. आशिता ने मां से पूछा कि क्या सांता सचमुच में होते हैं. इसके बाद आशिता खुद सांता को देखने या उससे गिफ्ट लेने की जिद करने लगी. जब मां ने सांता का असल मतलब बताया, जो कि दूसरों को खुशियां बांटना भी है, तो आशिता को यह बात काफी अच्छी लगी. उसने मम्मी के साथ जाकर ड्राइंग सेट खरीदे और जरुरतमंद बच्चों को खुद सांता बनकर तोहफे बांटे.

ashita celebrates christmas with needy children
बच्चों के साथ मस्ती

पढ़ें: कोंडागांव: साईं जन्मोत्सव और क्रिसमस की धूम, कोरोना से निजात के मांगी दुआएं

औरों के लिए प्रेरणा बनीं आशिता

रायपुर के स्टेशन रोड, देवेंद्र नगर, काली मंदिर, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक जैसे हिस्सों पर रहने वाले जरुरतमंद बच्चों को आशिता ने रंगीन बक्सों में बंद तोहफे दिए. जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी. अनजाने में ही सही लेकिन इस छोटी सी बच्ची ने कोरोना के इस काल में खुशियां बांटने का जो संदेश दिया, वह औरों को भी प्रेरित करता है.

रायपुर: शहर की 9 साल की बच्ची आशिता अग्रवाल ने क्रिसमस का महत्व समझा और अपने आसपास रहने वाले जरुरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए, एक प्यारी सी कोशिश की. आशिता ने कुछ बच्चों को ड्राइंग सेट्स बांटे. ताकि वह क्रिएटिव अंदाज में क्रिसमस मना सकें और कलर पैड के साथ अपनी जिंदगीयों में भी खुशी के रंग भर सकें.

आशिता ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस

मम्मी से पूछा सांता का मतबल

रायपुर के डीडी नगर इलाके की रहने वाली आशिता अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं. बीती रात मां दीपिका के साथ क्रिसमस को लेकर इस छोटी बच्ची की बातचीत हुई. आशिता ने मां से पूछा कि क्या सांता सचमुच में होते हैं. इसके बाद आशिता खुद सांता को देखने या उससे गिफ्ट लेने की जिद करने लगी. जब मां ने सांता का असल मतलब बताया, जो कि दूसरों को खुशियां बांटना भी है, तो आशिता को यह बात काफी अच्छी लगी. उसने मम्मी के साथ जाकर ड्राइंग सेट खरीदे और जरुरतमंद बच्चों को खुद सांता बनकर तोहफे बांटे.

ashita celebrates christmas with needy children
बच्चों के साथ मस्ती

पढ़ें: कोंडागांव: साईं जन्मोत्सव और क्रिसमस की धूम, कोरोना से निजात के मांगी दुआएं

औरों के लिए प्रेरणा बनीं आशिता

रायपुर के स्टेशन रोड, देवेंद्र नगर, काली मंदिर, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक जैसे हिस्सों पर रहने वाले जरुरतमंद बच्चों को आशिता ने रंगीन बक्सों में बंद तोहफे दिए. जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी. अनजाने में ही सही लेकिन इस छोटी सी बच्ची ने कोरोना के इस काल में खुशियां बांटने का जो संदेश दिया, वह औरों को भी प्रेरित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.