रायपुर: जिले में एसएसपी अजय यादव (SSP Ajay Yadav) ने 27 एसआई और एएसआई का तबादला करने का आदेश जारी किया है. इसमें 9 एसआई (SI)और 18 एएसआई (ASI) शामिल है. ये एसआई और एएसआई लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे. इस कारण इनका तबादला (Transfer) किया गया है.
सरगुजा में एएसआई, प्रधान आरक्षक समेत 101 पुलिसकर्मियों का तबादला
इनका किया गया तबादला
- सब इंस्पेक्टर मंतूराम शार्दुल को थाना विधानसभा से थाना पंडरी.
- सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को थाना अभनपुर से थाना आजाद चौक.
- सब इंस्पेक्टर राम अवतार यादव को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना उरला.
- सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार टंडन को आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना कबीर नगर.
- सब इंस्पेक्टर बेबी नंदा को रक्षित आरक्षित केंद्र रायपुर से महिला थाना.
- सब इंस्पेक्टर टेक सिंह राजपूत को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना अभनपुर.
- सब इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार देवांगन को थाना राखी से थाना मंदिर हसौद.
- सब इंस्पेक्टर डीडी कोसले सिलयारी चौकी को थाना विधानसभा.
- सब इंस्पेक्टर लालमन साव को आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना टिकरापारा.
- सहायक उप निरीक्षक संपत्ति पांडे को यातायात से आरक्षी केंद्र रायपुर.
- सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र पांडे यातायात से आरक्षी केंद्र रायपुर.
- सहायक उप निरीक्षक तीजराम सिदार थाना धरसीवा से आरक्षी केंद्र रायपुर.
- सहायक उपनिरीक्षक परशुराम साहू थाना पंडरी से थाना खरोरा.
- सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार कुर्रे थाना सरस्वती नगर से थाना खरोरा.
- सहायक उपनिरीक्षक भूपाल भोई थाना गंज से यातायात.
- सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह यादव आरक्षी केंद्र रायपुर से यातायात.
कोरबा में 15 दिन में दूसरी बार बदले गए कोतवाली टीआई, अब विवेक को कमान
इन लोगों का भी किया गया तबादला
- सहायक उपनिरीक्षक अतुलेश राय आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना तेलीबांधा.
- सहायक उपनिरीक्षक शिव शंकर दुबे आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना गंज.
- सहायक उपनिरीक्षक सदाराम भतपहरी आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना सरस्वती नगर.
- सहायक उप निरीक्षक अनिल मिश्रा आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना सिविल लाइन.
- सहायक उप निरीक्षक बालकरण वर्मा आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना मुजगहन.
- सहायक उप निरीक्षक बुलाकी राम आडिल आरक्षी केंद्र रायपुर से यातायात.
- सहायक उप निरीक्षक मधु कुमार बंछोर आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना अभनपुर.
- सहायक उपनिरीक्षक चंद्रमणिकांत जादौन आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना सिविल लाइन.
- सहायक उपनिरीक्षक विवेक कुमार बंजारे आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना आरंग.
- सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार साहू थाना सिविल लाइन से थाना राखी.
- सहायक उपनिरीक्षक साबिर अली थाना अभनपुर से थाना गुढ़ियारी.
सरगुजा में एएसआई, प्रधान आरक्षक समेत 101 पुलिसकर्मियों का हुआ था तबादला
बता दें कि दो दिन पहले ही सरगुजा में एसपी टीआर कोशिमा (TR Koshima) ने विभिन्न थानों और लाइन में पदस्थ 101 पुलिसकर्मियों के तबादले (transfer of policemen) किए थे. इन तबादलों में 4 एएसआई, 4 प्रधान आरक्षक के साथ 93 महिला और पुरुष आरक्षक भी शामिल थे.
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का हुआ तबादला
वहीं, 22 जून को छत्तीसगढ़ सरकार ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (climate change department) में बड़े पैमाने पर अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले किए थे. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी आदेश में आईएफएस और राज्य वन सेवा के अधिकारियों के नाम शामिल थे.
कोरबा में 15 दिन में दूसरी बार बदले गए थे कोतवाली टीआई
9 जून को जिले में थाना प्रभारियों को बदला गया था. जिला एसपी अभिषेक मीणा ने तबादले का आदेश जारी किया था, इसमें 15 थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया था. वहीं 15 दिनों के अंदर कोतवाली टीआई लखन पटेल का तबादला भी कर दिया गया था.