रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि बस्तर संभाग में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in bastar division) की संख्या अभी भी ज्यादा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर फिर से 1 प्रतिशत पहुंच गई है. बीते दिनों रेट 1 प्रतिशत से कम था. मौतों की संख्या भी फिर से बढ़ने लगी है. गुरुवार को 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई. दो मौतें बीजापुर में हुई है. 1 संक्रमित की मौत जांजगीर चांपा में हुई है. इस दिन प्रदेश में 33 हजार 948 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 346 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
गुरुवार को 446 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 386 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 60 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4914 है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है.
पीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, लापरवाही न बरतने की दी सलाह
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
गुरुवार को सबसे ज्यादा 45 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर दूसरे स्थान पर रहे. बीजापुर में 38 कोरोना पेशेंट मिले. जांजगीर चांपा में 25, बस्तर में 22, कोरबा में 16, बिलासपुर में 21, कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 10 कोरोना मरीज मिले.
छत्तीसगढ़ में मंडरा रहा डेंगू का खतरा, पिछले 3 हफ्ते में राजधानी में मिले 15 मरीज
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 587 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 513 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 322 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 259 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 216 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 207 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 166 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 157 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 202 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 147 कोरोना एक्टिव केस