रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी रायपुर में अब तक 86 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए हुए हैं. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. कानून व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. लेकिन कोरोना वॉरियर्स खुद खतरे में हैं.
86 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत
राजधानी के कई थानों में थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. रायपुर में अब तक 86 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 3 हो गई है. जबकि ज्यादातर पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसके बाद भी पुलिसकर्मी सक्रमित हो रहे हैं. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी थानों को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य खराब है. उन्हें छुट्टी पर भी भेज दिया गया है.
रायपुर: गुढ़ियारी थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
तीन पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत
रायपुर कोतवाली थाना में पदस्थ महिला आरक्षक और रायपुर विशेष थाना पदस्थ एएसआई की कोरोना से शनिवार को मौत हो गई थी. मंगलवार को ट्रैफिक थाना में पदस्थ एक और पुलिसकर्मी हवलदार उदयराम ध्रुव की कोरोना से मौत हो गई.
थानों में कोरोना विस्फोट
- खम्हारडीह थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव.
- कोतवाली थाना में 2 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव.
- कबीर नगर थाना में 4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित .
- महिला थाना प्रभारी मंजूलता राठौर समेत एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव.
- गुढ़ियारी पुलिस थाना में 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.