ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण

Bhupesh Baghel and the Governor hoisted the flag
भूपेश बघेल और राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 11:55 AM IST

11:53 January 26

अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण

Amarjeet Bhagat hoisted the flag
अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण

बालोद में खाद्य नागरिक आपुर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी  

11:49 January 26

70 साल में पहली बार फहराया गया तिरंगा

Tricolor hoisted for the first time in 70 years
70 साल में पहली बार फहराया गया तिरंगा

इंद्रावती नदी पार कर पाहुरनार गांव में 70 साल में पहली बार तिरंगा फहराया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों के गढ़ में सरपंच केशव के हाथों तिरंगा फहराया और भारत माता के नारे लगवाएं.

11:44 January 26

विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण

MLA Rekhachand Jain hoisted the flag
विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण

बीजापुर में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण  

11:43 January 26

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

Home minister Tamradhwaj Sahu hoisted the flag
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद में छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

11:17 January 26

राजपथ पर दिखी छत्तीसगढ़ की झांकी

राजपथ पर दिखी छत्तीसगढ़ की झांकी

छत्तीसगढ़ की झांकी में इस बार राज्य के वाद्य-वैभव को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया है. बस्तर के कलाकारों ने देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. 

10:05 January 26

उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

Umesh Patel hoisted the flag
उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

बिसालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी.

09:21 January 26

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

Health Minister TS Singhdev congratulated
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाईई

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि देश को आज हुए 71 साल हो गए है. देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जब तक हम साथ है, एकजुट है तब तक हमारा संविधान सुरक्षित है. हम सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हैं.

09:19 January 26

राज्यपाल ने ट्वीट कर दी बधाई

Governor Anusuiya Uike congratulated
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करती हूं, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ. उन्होंने कहा कि आज हम देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए राष्‍ट्र की एकता और अखंडता कायम रखने का संकल्‍प लें. 

09:13 January 26

भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण

जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण 

09:10 January 26

अनुसुइया उइके ने किया ध्वजारोहण

Governor hoisted the flag
राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

रायपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया ध्वजारोहण 

07:48 January 26

दंतेवाड़ा में किया गया ध्वजारोहण

दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल क्षेत्र छिंद नार कैंप में सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया. मौके पर दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहे. एसपी ने जवानों का आत्मबल और विश्वास बढ़ाते हुए सभी को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी.

07:34 January 26

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ. हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली. हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो. 

07:28 January 26

राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी

Tableau of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की झांकी

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.  छत्तीसगढ़ की झांकी में इस बार लोक संगीत का वैभव दिखेगा. बस्तर के कलाकार देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से रूबरू कराएंगे.

07:16 January 26

72वां गणतंत्र दिवस का जश्न

रायपुर: देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोरोना को देखते हुए इस बार का गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया जा रहा है. राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है. जिसके मुताबिक बस्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए बस्तर में मौजूद हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी. इसके साथ ही कोरोना काल में विशेष काम करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा. समारोह को ध्यान में रखते हुए सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

जानिए कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

  • रायपुर- राज्यपाल अनुसुइया उइके
  • जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • बालोद- अमरजीत भगत
  • बलौदाबाजार-भाटापारा- टीएस सिंहदेव
  • बलरामपुर- यूडी मिंज
  • बेमेतरा- विकास उपाध्याय
  • बीजापुर- रेखचंद जैन
  • बिलासपुर- उमेश पटेल
  • दंतेवाड़ा- इंद्रशाह मंडावी
  • धमतरी- चंद्रदेव प्रसाद राय
  • दुर्ग- रविंद्र चौबे
  • गरियाबंद- विनोद सेवकलाल चंद्राकर
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवही- जयसिंह अग्रवाल
  • जांजगीर-चांपा- चरणदास महंत
  • जशपुर- चिंतामणि महाराज
  • कबीरधाम- द्वारिकाधीश यादव
  • कांकेर- कवासी लखमा
  • कोंडगांव- कुंवर सिंह निषाद
  • कोरबा- प्रेमसाय सिंह
  • कोरिया- गुरुदयाल बंजारे
  • महासमुंद- ताम्रध्वज साहू
  • मुंगेली- शकुंतला साहू
  • नारायणपुर- गुरू रूद्र कुमार
  • रायगढ़- अनिला भेड़िया
  • राजनांदगांव- मोहम्मद अकबर
  • सुकमा- शिशुपाल सोरी
  • सूरजपुर- रश्मि आशीष सिंह
  • सरगुजा- शिवकुमार डहरिया

11:53 January 26

अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण

Amarjeet Bhagat hoisted the flag
अमरजीत भगत ने किया ध्वजारोहण

बालोद में खाद्य नागरिक आपुर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी  

11:49 January 26

70 साल में पहली बार फहराया गया तिरंगा

Tricolor hoisted for the first time in 70 years
70 साल में पहली बार फहराया गया तिरंगा

इंद्रावती नदी पार कर पाहुरनार गांव में 70 साल में पहली बार तिरंगा फहराया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों के गढ़ में सरपंच केशव के हाथों तिरंगा फहराया और भारत माता के नारे लगवाएं.

11:44 January 26

विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण

MLA Rekhachand Jain hoisted the flag
विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण

बीजापुर में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने किया ध्वजारोहण  

11:43 January 26

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

Home minister Tamradhwaj Sahu hoisted the flag
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद में छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण

11:17 January 26

राजपथ पर दिखी छत्तीसगढ़ की झांकी

राजपथ पर दिखी छत्तीसगढ़ की झांकी

छत्तीसगढ़ की झांकी में इस बार राज्य के वाद्य-वैभव को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया है. बस्तर के कलाकारों ने देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. 

10:05 January 26

उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

Umesh Patel hoisted the flag
उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

बिसालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी.

09:21 January 26

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

Health Minister TS Singhdev congratulated
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाईई

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि देश को आज हुए 71 साल हो गए है. देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जब तक हम साथ है, एकजुट है तब तक हमारा संविधान सुरक्षित है. हम सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हैं.

09:19 January 26

राज्यपाल ने ट्वीट कर दी बधाई

Governor Anusuiya Uike congratulated
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करती हूं, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ. उन्होंने कहा कि आज हम देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए राष्‍ट्र की एकता और अखंडता कायम रखने का संकल्‍प लें. 

09:13 January 26

भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण

जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण 

09:10 January 26

अनुसुइया उइके ने किया ध्वजारोहण

Governor hoisted the flag
राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

रायपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया ध्वजारोहण 

07:48 January 26

दंतेवाड़ा में किया गया ध्वजारोहण

दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल क्षेत्र छिंद नार कैंप में सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया. मौके पर दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहे. एसपी ने जवानों का आत्मबल और विश्वास बढ़ाते हुए सभी को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी.

07:34 January 26

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ. हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली. हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो. 

07:28 January 26

राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी

Tableau of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की झांकी

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.  छत्तीसगढ़ की झांकी में इस बार लोक संगीत का वैभव दिखेगा. बस्तर के कलाकार देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से रूबरू कराएंगे.

07:16 January 26

72वां गणतंत्र दिवस का जश्न

रायपुर: देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोरोना को देखते हुए इस बार का गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया जा रहा है. राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है. जिसके मुताबिक बस्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए बस्तर में मौजूद हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी. इसके साथ ही कोरोना काल में विशेष काम करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा. समारोह को ध्यान में रखते हुए सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

जानिए कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

  • रायपुर- राज्यपाल अनुसुइया उइके
  • जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • बालोद- अमरजीत भगत
  • बलौदाबाजार-भाटापारा- टीएस सिंहदेव
  • बलरामपुर- यूडी मिंज
  • बेमेतरा- विकास उपाध्याय
  • बीजापुर- रेखचंद जैन
  • बिलासपुर- उमेश पटेल
  • दंतेवाड़ा- इंद्रशाह मंडावी
  • धमतरी- चंद्रदेव प्रसाद राय
  • दुर्ग- रविंद्र चौबे
  • गरियाबंद- विनोद सेवकलाल चंद्राकर
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवही- जयसिंह अग्रवाल
  • जांजगीर-चांपा- चरणदास महंत
  • जशपुर- चिंतामणि महाराज
  • कबीरधाम- द्वारिकाधीश यादव
  • कांकेर- कवासी लखमा
  • कोंडगांव- कुंवर सिंह निषाद
  • कोरबा- प्रेमसाय सिंह
  • कोरिया- गुरुदयाल बंजारे
  • महासमुंद- ताम्रध्वज साहू
  • मुंगेली- शकुंतला साहू
  • नारायणपुर- गुरू रूद्र कुमार
  • रायगढ़- अनिला भेड़िया
  • राजनांदगांव- मोहम्मद अकबर
  • सुकमा- शिशुपाल सोरी
  • सूरजपुर- रश्मि आशीष सिंह
  • सरगुजा- शिवकुमार डहरिया
Last Updated : Jan 26, 2021, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.