रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस की तीसरी आंख भी कार्य कर रही है. बता दें कि रात साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक घर के बाहर घूमने वाले 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरों से शहर की निगरानी की जा रही है. इसी की वजह से बिना वजह घर से बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी वजह पुलिस ने लॉॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले नजीम, नईम, लाला ठाकुर, शेख अनवर, अब्दुल शब्बीर, असुर मुस्तफा सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अनावश्यक रुप से घूमते पाए जाने पर सभी के खिलाफ इस्तगासा तैयार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा गई है. सभी आरोपियों पर एक एक लाख रूपए के बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की गई है. आरोपियों से एक कार, एक स्कूटी सहित एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है.