मऊ: जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सोमवार सुबह सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिर गया. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल और मऊ जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची. इसके बाद जेसीबी मशीन द्वारा मलबे को हटाकर शवों को निकालने के साथ ही घायलों को निकाला जा रहा है. प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट, तीन घायल
हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने संवेदना व्यक्त की है. साथ ही डीएम और एसपी को तत्काल घायलों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.