रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रायपुर में रविवार को कोरोना के 65 नए केस मिले हैं. इनमें बाराडेरा CRPF के 32 जवान साथ ही उनके परिजन इसके अलावा आरंग ITBP कैंप के 8 जवान, विदेश यात्रा से लौटने वाले 6 यात्री और रायपुर के ही पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 6 लोग शामिल हैं.
अब तक राजधानी में संक्रमित मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब तक रायपुर में करीब 798 कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या करीब 383 हो गई है. इसके अलावा अब तक रायपुर के 314 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक राजधानी में 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.
मजदूरों के बाद अब अन्य लोग हो रहे संक्रमित
राजधानी में लगातार नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. इन दिनों रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रोजाना कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि अब मजदूरों के अलावा अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 3800 पार
बता दें, छत्तीसगढ़ प्रदेश में शनिवार देर रात 65 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. अब तक पूरे प्रदेश में 3 हजार 800 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 3 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही प्रदेश में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज प्रदेश के संबंधित कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.