रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबित 64 दिनों तक छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अवकाश रहेगा. वहीं, अक्टूबर माह में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. दशहरा पर प्रदेश में 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. वहीं, नवंबर में दिवाली पर भी बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने लगाई मुहर: दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए दशहरा, दीपावली की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से भेजे गए स्कूल छुट्टी के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है. कुछ 64 दिनों तक छत्तीसगढ़ के स्कूलों में छुट्टी रहेगी. छह दिन दशहरा, छह दिन दीपावली, छह दिन शीतकालीन अवकाश और 45 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश शामिल है.
छत्तीसगढ़ में सोलह जून से खुलेंगे स्कूल, जानिए कैसी है तैयारी ? |
आपका बच्चा बस से स्कूल जाता है तो ये खबर पढ़िए |
कांकेर में स्कूल सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन |
64 दिनों तक बच्चों को मिलेगी छुट्टी: दशहरे पर प्रदेश के स्कूलों में 23 से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. वहीं, दीपावली पर 11 नवंबर से 16 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी. इसके बाद फिर 45 दिनों तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी यानी कि 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक स्कूलों में अवकाश रहेगा.
छुट्टी को लेकर बच्चे खुश: इधर, अवकाश की घोषणा के बाद से ही स्कूली बच्चे खुश हैं. सभी बच्चे त्यौहारों में छुट्टी मिलने पर काफी खुश हैं. वहीं स्कूल के टीचरों के लिए तय समय में सिलेबस पूरा करना एक चुनौती है.