गरियाबंद: ओडिशा और गरियाबंद वन विभाग की संयुक्त टीम ने WCCB की निगरानी में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 4 तेंदुए, एक बाघ की खाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. एक साथ इतने बड़े पैमाने पर वन्यप्राणियों की खाल मिलने का यह पहला मामला सामने आया है. भवानीपटना डीएफओ शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और जानकारी साझा कर सकते हैं.
WCCB की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) जबलपुर को लंबे समय से ओडिशा और गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों से वन्यप्राणियों की खाल की तस्करी होने की खबरें मिल रही थी. आरोपियों पर कार्रवाई के लिए क्राइम बोर्ड के अफसर विपिन चतुवेर्दी के नेतृत्व में गरियाबंद और ओडिशा के नूवापडा व कालाहांडी जिले के भवानीपटना डिवीजन के वन अफसरों की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम के सदस्यों ने व्यापारी बनकर तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें तस्कर आसानी से फंसते चले गए.
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की जेब से मिला खून से सना खत, जानें पूरा मामला
व्यापारी बनकर टीम ने की कार्रवाई
टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद भवानीपटना डिवीजन के जारिंग इलाके में 4 तस्करों को 2 वयस्क तेंदुओं की खाल सहित दबोच लिया. यहां नाखून और दांत भी जब्त किया गया. इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि रामपुर रेंज में भी तस्कर सक्रिय हैं. शाम ढलने से पहले टीम ने इसी तरह रामपुर रेंज में भी जाल बिछाया. जहां टीम ने 2 तेंदुए और 1 बाघ की खाल के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा.
![6 smugglers arrested with skins of 4 leopards and a tiger in gariyaband](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-gbd-badi-karywahi-av-cg10013_10072021094808_1007f_1625890688_367.jpeg)
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को भवानीपटना डिवीजन ऑफिस में लाया गया है जहां कार्रवाई हो रही है. शनिवार को टीम ने कालाहांडी जिले में दबिश दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि और खाल बरामद हो सकती है. हालांकि अभी तक वन विभाग ने कुछ अधिकृत जानकारी साझा नहीं की है.