रायपुर : छत्तीसगढ़ में 6 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरिया से एक और जांजगीर से 5 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 हो गई है. यह सभी प्रवासी मजदूर थे और कोरेंटाइन सेंटर में थे. वहां से इन सभी की सैम्पलिंग की गई थी. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए रायपुर के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है.
प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया हैं. जबकि 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से पाए गए. दूसरे स्थान पर दुर्ग रहा जहां 10 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं आज जांजगीर जिले से 5 और कोरिया जिले से 1 नया मरीज सामने आया है.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटती बढ़ती जा रही है. जब मामले कम होते हैं और लोग राहत की सांस लेते हैं इसी बीच कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जाती है. एक बार फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.