ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 मरीजों ने कोरोना को दी मात, एक सप्ताह में 5 हजार 718 मरीज डिस्चार्ज - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग

छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 5718 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. 9 सितंबर को सर्वाधिक 1 हजार 146 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 476 मरीज होम आइसोलेशन में शामिल थे.

5718-patients-discharged-from-covid-hospitals-and-isolation-centers-in-last-one-week-at-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 मरीजों ने कोरोना को दी मात
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 5 हजार 718 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 9 सितंबर को सर्वाधिक 1146 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे 476 मरीज भी अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 24 हजार 414 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. इनमें से 7316 मरीज रायपुर जिले के हैं. पिछले एक हफ्ते में रायपुर जिले के 1715, दुर्ग के 429, रायगढ़ के 422, राजनांदगांव से 333, बिलासपुर से 195, कोरबा के 183 और जांजगीर-चांपा के 156 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इस दौरान घर पर रहकर इलाज ले रहे इन जिलों के 225 मरीजों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों को सावधानीपूर्वक दस दिनों के होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सरकार की तत्परता से उठाए जा रहे कदमों की वजह से रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 कोरोना मरीज स्वस्थ्य

  • राज्य में अब तक स्वस्थ हो चुके 24 हजार 414 मरीजों में से 7 हजार 316 लोग रायपुर जिले के शामिल.
  • दुर्ग के 1 हजार 878 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • राजनांदगांव के 1 हजार 851 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • रायगढ़ के 1470 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बिलासपुर के 1415 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • जांजगीर-चांपा के 965 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा के 834 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • कोरबा के 756 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • सरगुजा के 684 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बस्तर के 629 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • वहीं नारायणपुर के 531 और कांकेर के 518 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज.

दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित

कोविड-19 अस्पताल से हजारों लोगों को किया गया डिस्चार्ज

कोविड-19 अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद सुकमा के 487, बीजापुर के 477, जशपुर के 438, महासमुंद के 431, बेमेतरा के 410, बालोद के 381, गरियाबंद के 376, कोरिया के 354, धमतरी के 343, कबीरधाम के 317, सूरजपुर के 309, बलरामपुर-रामानुजगंज के 307, मुंगेली के 303, कोंडागांव के 279, दंतेवाड़ा के 270 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 38 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1.68 प्रतिशत है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 5 हजार 718 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 9 सितंबर को सर्वाधिक 1146 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे 476 मरीज भी अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 24 हजार 414 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. इनमें से 7316 मरीज रायपुर जिले के हैं. पिछले एक हफ्ते में रायपुर जिले के 1715, दुर्ग के 429, रायगढ़ के 422, राजनांदगांव से 333, बिलासपुर से 195, कोरबा के 183 और जांजगीर-चांपा के 156 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इस दौरान घर पर रहकर इलाज ले रहे इन जिलों के 225 मरीजों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों को सावधानीपूर्वक दस दिनों के होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सरकार की तत्परता से उठाए जा रहे कदमों की वजह से रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 कोरोना मरीज स्वस्थ्य

  • राज्य में अब तक स्वस्थ हो चुके 24 हजार 414 मरीजों में से 7 हजार 316 लोग रायपुर जिले के शामिल.
  • दुर्ग के 1 हजार 878 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • राजनांदगांव के 1 हजार 851 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • रायगढ़ के 1470 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बिलासपुर के 1415 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • जांजगीर-चांपा के 965 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा के 834 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • कोरबा के 756 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • सरगुजा के 684 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • बस्तर के 629 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज.
  • वहीं नारायणपुर के 531 और कांकेर के 518 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज.

दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित

कोविड-19 अस्पताल से हजारों लोगों को किया गया डिस्चार्ज

कोविड-19 अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद सुकमा के 487, बीजापुर के 477, जशपुर के 438, महासमुंद के 431, बेमेतरा के 410, बालोद के 381, गरियाबंद के 376, कोरिया के 354, धमतरी के 343, कबीरधाम के 317, सूरजपुर के 309, बलरामपुर-रामानुजगंज के 307, मुंगेली के 303, कोंडागांव के 279, दंतेवाड़ा के 270 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 38 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1.68 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.