ETV Bharat / state

बर्थडे के दिन रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब, कहा- बनूंगा 'सिंघम' - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव

रायपुर का रहने वाला नायाब अली आईपीएस अधिकारी बनने के सपने देखता है. नायाब ने मंगलवार को अपना 5वां जन्मदिन मनाया. नायाब पिछले 3 सालों से अपना जन्मदिन पुलिस की वर्दी पहन कर मना रहा है. बर्थडे गिफ्ट के तौर पर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने नन्हे नायाब (5 year old Nayab Ali) को आधे घंटे के लिए अपनी कुर्सी पर बिठाकर जिले का एसएसपी बना दिया.

5-year-old-nayab-ali-became-ssp-of-raipur-district-on-his-birthday
जन्मदिन के दिन रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 9:57 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में 5 साल का नन्हा बच्चा मंगलवार को कुछ देर के लिए आईपीएस अधिकारी बनकर एसएसपी अजय यादव की कुर्सी पर बैठा. नन्हे आईपीएस ने कुछ कागजों पर अपने सिग्नेचर भी किए. दरअसल, नन्हा नायाब (5 year old Nayab Ali) 3 साल की उम्र से ही आईपीएस अधिकारी बनने की चाहत रखता है. पुलिस जवान उसके हीरो हैं. नायाब ने सिंघम और सिंबा जैसी फिल्में देखी हैं. वह पुलिस की वर्दी का फैन हो गया. जिसके बाद से वह भी आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनना चाहता है. उनके मम्मी-पापा भी नायाब के इस सपने को पूरा करना चाहते हैं.

जन्मदिन के दिन रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब

राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले जुबेर अली का 5 साल का बेटा नायाब पिछले 3 सालों से अपना जन्मदिन पुलिस की वर्दी पहन कर मना रहा है. नायाब के पिता जुबेर अली हाउसिंग बोर्ड में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं.

Nayab Ali became SSP of Raipur district for half an hour
रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब

PICTURE पर विवाद: मासूम के हाथ में बेलन, लोगों ने कहा- 'सिर्फ रोटियां नहीं बनाती हैं बेटियां'

5 वर्षीय नायाब भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है. आज नायाब ने अपना पांचवा जन्मदिन मनाया. वो पुलिस को ही असली हीरो समझता है. जब एसएसपी अजय कुमार यादव को यह बात पता चली तो उन्होंने नायब अली को बुलवाया और बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसे जिले का एसएसपी बनाकर अपनी कुर्सी पर बिठा दिया. नायाब अली ने एसएसपी अजय यादव की कुर्सी पर बैठकर कुछ फाइलों पर अपने हस्ताक्षर भी किए. एसएसपी अजय यादव ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की.

5 year old Nayab Ali
परिवार के साथ नायाब

पहले भी आईपीएस अफसरों से मिल चुका है नायाब

नन्हें आईपीएस के मम्मी-पापा का कहना है कि 3 साल की उम्र से ही नायाब पुलिस की वर्दी पहन कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करता है. आज वह पांच साल का हो गया है. अपने जन्मदिन के मौके पर इससे पहले भी 2 बार आईपीएस अफसर से मिल चुका है. नायाब के सपने को देखकर उसके मम्मी पापा भी उस पर गर्व करते हैं.

5 year old Nayab Ali
नन्हा नायाब

रायपुर: राजधानी रायपुर में 5 साल का नन्हा बच्चा मंगलवार को कुछ देर के लिए आईपीएस अधिकारी बनकर एसएसपी अजय यादव की कुर्सी पर बैठा. नन्हे आईपीएस ने कुछ कागजों पर अपने सिग्नेचर भी किए. दरअसल, नन्हा नायाब (5 year old Nayab Ali) 3 साल की उम्र से ही आईपीएस अधिकारी बनने की चाहत रखता है. पुलिस जवान उसके हीरो हैं. नायाब ने सिंघम और सिंबा जैसी फिल्में देखी हैं. वह पुलिस की वर्दी का फैन हो गया. जिसके बाद से वह भी आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनना चाहता है. उनके मम्मी-पापा भी नायाब के इस सपने को पूरा करना चाहते हैं.

जन्मदिन के दिन रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब

राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले जुबेर अली का 5 साल का बेटा नायाब पिछले 3 सालों से अपना जन्मदिन पुलिस की वर्दी पहन कर मना रहा है. नायाब के पिता जुबेर अली हाउसिंग बोर्ड में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं.

Nayab Ali became SSP of Raipur district for half an hour
रायपुर जिले का SSP बना नन्हा नायाब

PICTURE पर विवाद: मासूम के हाथ में बेलन, लोगों ने कहा- 'सिर्फ रोटियां नहीं बनाती हैं बेटियां'

5 वर्षीय नायाब भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है. आज नायाब ने अपना पांचवा जन्मदिन मनाया. वो पुलिस को ही असली हीरो समझता है. जब एसएसपी अजय कुमार यादव को यह बात पता चली तो उन्होंने नायब अली को बुलवाया और बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसे जिले का एसएसपी बनाकर अपनी कुर्सी पर बिठा दिया. नायाब अली ने एसएसपी अजय यादव की कुर्सी पर बैठकर कुछ फाइलों पर अपने हस्ताक्षर भी किए. एसएसपी अजय यादव ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की.

5 year old Nayab Ali
परिवार के साथ नायाब

पहले भी आईपीएस अफसरों से मिल चुका है नायाब

नन्हें आईपीएस के मम्मी-पापा का कहना है कि 3 साल की उम्र से ही नायाब पुलिस की वर्दी पहन कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करता है. आज वह पांच साल का हो गया है. अपने जन्मदिन के मौके पर इससे पहले भी 2 बार आईपीएस अफसर से मिल चुका है. नायाब के सपने को देखकर उसके मम्मी पापा भी उस पर गर्व करते हैं.

5 year old Nayab Ali
नन्हा नायाब
Last Updated : Jun 16, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.